Maharashtra News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अब पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है. इस बीच मुंबई बीजेपी प्रमुख आशीष शेलार ने सीट शेयरिंग को लेकर अहम जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राज्य में सीटों के बंटवारे और सहयोगियों के साथ बातचीत पर निर्णय लेंगे. 


बीजेपी की मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि इस कदम का उद्देश्य कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को सुव्यवस्थित करके देरी से होने वाले नुकसान को रोकना है. उन्होंने कहा महाराष्ट्र बीजेपी कोर कमेटी ने सीटों के बंटवारे और विधानसभा क्षेत्रों के चयन से संबंधित सभी निर्णय लेने की शक्तियां फडणवीस को सौंपने के लिए मुंबई में बैठक की है.


 






इसके अलावा बैठक में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर भी चर्चा की गई. आशीष शेलार ने बताया कि इस अहम बैठक में ये तय हुआ कि बीजेपी जिला स्तर पर विस्तारित कार्यकारिणी अधिवेशन करेगी, जिसमें कार्यकर्ताओं से संवाद होगा. इस अधिवेशन में चुनाव में कौन से मुद्दे होंगे, चर्चा, भाषण आदि होंगे. आशीष शेलार ने कहा कि बीजेपी की तरफ से देवेंद्र फडणवी एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी से सीट शेयरिंग पर चर्चा करेंगे.


वहीं इसके अलावा आशीष शेलार ने शिवसेना यूबीटी पर निशाना साधा. उन्होंने उद्धव ठाकरे और संजय राउत पर महाराष्ट्र की सियासत पर कालिख पोतने का आरोप लगाया है.


ये भी पढ़ें


सुप्रिया सुले समेत NCP शरद पवार गुट के 20 नेताओं का WhatsApp हैक, कर दी ये बड़ी डिमांड