Maharashtra BJP Incharge: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच पार्टी ने सोमवार (17 जून) को महाराष्ट्र के लिए प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा की. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रभारी और अश्विनी वैष्णव को सह प्रभारी नियुक्त किया है.


भूपेंद्र यादव ने इस बार राजस्थान की अलवर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है और मोदी सरकार में पर्यावरण मंत्री हैं. वहीं राज्यसभा सांसद अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री हैं.


भूपेंद्र यादव को संगठन को चलाने में कुशल माना जाता है, इसका प्रदर्शन यूपी और बिहार में कर चुके हैं. ऐसे में महाराष्ट्र में उनकी भूमिका अहम मानी जा रही है. दरअसल, पार्टी को राज्य में हार का सामना करना पड़ा है. 


महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में 48 में से बीजेपी को 9 सीटें मिली है. वहीं उसके सहयोगी एकनाथ शिंदे की शिवसेना को सात और अजित पवार की एनसीपी को एक सीट मिली है. तीनों दलों के गठबंधन का नाम महायुति है.


विपक्षी गठबंधन को कितनी सीटें?


विपक्षी गठबंधन इंडिया को यहां 30 सीटें मिली. यहां इंडिया गठबंधन में कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी (एसपी) और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) शामिल है. कांग्रेस ने सबसे अधिक 13 सीटें जीती है. शिवसेना यूबीटी को 9 और एनसीपी (एसपी) को 8 सीटें मिली है. एक निर्दलीय ने जीत दर्ज की और उन्होंने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है.


शिवसेना और एनसीपी में टूट के बाद हुए पहले चुनाव में महायुति को झटका लगा. ऐसे में राज्य के सियासी गलियारे में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है. पिछले कुछ दिनों में अजित पवार की नाराजगी की अटकलें भी लगाई गई.


महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं. यहां बीजेपी, शिवेसना और एनसीपी में सीटों बंटवारा करना और उम्मीदवारों का चयन करना बड़ी चुनौती है. ऐसे में प्रभारी और सह प्रभारी की भूमिका अहम हो जाती है.


MLC चुनाव से पहले अलर्ट सीएम एकनाथ शिंदे, कहा- 'आत्मसंतुष्ट न हों, अर्बन नक्सल...'