Mumbai News Today: महाराष्ट्र में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव संभावित है. संभावित महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुंबई के विधायकों ने रविवार (1 सितंबर) को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की,
बीजेपी विधायकों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं के साथ यह बैठक मध्य मुंबई के लोअर पारेल के यशवंत भवन में हुई, यह बैठक छह घंटे से अधिक समय तक चली. बैठक से बाहर आने के बाद, भारतीय जनता पार्टी के विधायकों और पार्टी की मुंबई इकाई के पदाधिकारियों ने बंद कमरे में हुई इस चर्चा के बारे में चुप्पी साधे रखी.
बांद्रा विधायक ने की MVA की आलोचना
दूसरी तरफ आरएसएस के एक पदाधिकारी ने बैठक को एक "नियमित" बैठक बताया. इस मौके पर बीजेपी की मुंबई इकाई के प्रमुख और बांद्रा से विधायक आशीष शेलार ने 26 अगस्त को सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने पर प्रदर्शन करने को लेकर विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (MVA) की आलोचना की.
दक्षिण मुंबई में रविवार को हुए एमवीए के प्रदर्शन का हवाला देते हुए विधायक आशीष शेलार ने इसे आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर "राजनीतिक रूप से प्रेरित" बताया है.
सिंधुदुर्ग में ढह गई थी शिवाजी महाराज की मूर्ति
बता दें, बीते माह 26 अगस्त को सिंधुदुर्ग जिले के राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति ढह गई थी. इस मूर्ति का उद्घाटन पिछले साल 4 दिसंबर 2023 को नौसेना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
35 फीट ऊंची छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति ढहने के बाद आम लोगों के साथ विपक्ष ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है. जबकि कांग्रेस, एनसीपी (एसपी) और शिवसेना शिंदे गुट के संयुक्त महा विकास आघाड़ी गठबंधन ने रविवार को प्रदर्शन किया था.
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अक्टूबर या नवंबर में होने की संभावना है. पिछले विधानसभा चुनाव में मुंबई की 36 सीट में से 16 सीट बीजेपी ने जीती थी.
ये भी पढ़ें: 'उद्धव ठाकरे नाम तो छत्रपति शिवाजी का लेते हैं लेकिन औरंगजेब-अफजल खान के...', CM एकनाथ शिंदे ने बोला हमला