(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महायुति में किन नेताओं को मिलेगा टिकट, कब होगा सीटों का बंटवारा? CM एकनाथ शिंदे ने किया सबकुछ साफ
Maharashtra Assembly Elections 2024: एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्हें महिलाओं के बीच सरकार के लिए समर्थन दिख रहा है और उन्होंने ये भी कहा कि उनकी सरकार आम लोगों की सरकार है.
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अब सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नवंबर के दूसरे हफ्ते में होने की संभावना है और सत्तारूढ़ सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे को अगले 8 से 10 दिन में अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई में अपने आधिकारिक आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए दो चरणों में चुनाव कराना बेहतर रहेगा. उन्होंने कहा कि महायुति सरकार विकास और कल्याणकारी उपायों पर ध्यान केंद्रित कर रही है और लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
सीएम शिंदे ने बताया किसे मिलेगा टिकट
मुख्यमंत्री एकनाथ ने कहा, "नवंबर के दूसरे हफ्ते में चुनाव होने की संभावना है. दो चरणों में चुनाव कराना बेहतर रहेगा. महायुति सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे के लिए जीत की अधिक प्रत्याशा ही मानदंड होगा." उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे को 8 से 10 दिन में अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि उन्हें महिलाओं के बीच सरकार के लिए समर्थन दिख रहा है और उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार आम लोगों की सरकार है. उन्होंने कहा कि हमने विकास और कल्याणकारी योजनाओं के बीच संतुलन कायम किया है.
'महिलाओं को मिली करोड़ों की वित्तीय मदद'
मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 1.5 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, जिसके लिए उन्हें 6,000 रुपये से 10,000 रुपये तक का वजीफा मिलेगा. इस कार्यक्रम में 10 लाख युवाओं को शामिल करने का लक्ष्य है. शिंदे ने कहा कि सरकार की 'लाडकी बहिन योजना' के तहत अब तक 1.6 करोड़ महिलाओं को वित्तीय सहायता मिल चुकी है.
उन्होंने कहा कि हमारी योजना 2.5 करोड़ महिलाओं तक पहुंचने की है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य मुंबई को झुग्गी-झोपड़ी मुक्त बनाना और सभी के लिए सस्ता आवास सुनिश्चित करना है.