Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस के विधानसभा उम्मीदवारों की सूची सामने आई है. जिसपर महाराष्ट्र कांग्रेस की तरफ से लिस्ट के फेक होने का दावा किया गया है. महाराष्ट्र कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पार्टी की तरफ से अभी तक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की कोई भी सूची आधिकारिक रूप से जारी नहीं की है. इसलिए, किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें. हम जल्द ही उचित माध्यमों के माध्यम से यह सूची जारी करेंगे.


 






वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि महाराष्ट्र विधान सभा के आगामी चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की जो सूची सोशल मीडिया पर चलाई जा रही है वह फर्जी है. कांग्रेस पार्टी की ओर से ऐसी कोई भी लिस्ट जारी नहीं की गई है.


बता दें कि निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग  और 23 नवंबर को मतगणना की घोषणा की है. वहीं महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है. इसी साल हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया था. महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने 30 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस 13 सीटें जीतने में कामयाब रही थी.


‘62 उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी’
इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की तरफ से दावा किया गया था कि पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 84 में से 62 उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी है. 20 अक्टूबर को सीईसी की बैठक की बैठक होगी. इस बैठक के बाद उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा सकता है. इसके अलावा नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वसंतराव चव्हाण के बेटे का नाम सुझाया गया है.


यह भी पढ़ें: MVA में उलझी हुई सीटों पर कैसे बनेगी बात? कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने बताया फॉर्मूला