Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्‍ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटों पर बुधवार (20 नवंबर) को वोटिंग खत्म हो गई. राज्य में औसत 58.57 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. इस बीच बीजेपी नेता और राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने वोटिंग परसेंटेज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दावा किया है कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ने का हमेशा महायुति और बीजेपी को फायदा मिलेगा.


महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा, ''जब भी वोटिंग प्रतिशत बढ़ता है तो बीजेपी को हमेशा फायदा मिलता है. इस समय भी अभी तक जो आंकड़े आ रहे हैं उसमें राज्य में वोटिंग परसेंटेज अच्छे तरीके से बढ़ा है. मेरा अपना मानना है कि बीजेपी और महायुति को इसका फायदा होगा.''






देवेंद्र फडणवीस की सीट पर कितना मतदान?


नागपुर दक्षिण-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस मैदान में हैं, वहां शाम 5 बजे तक 51.54 प्रतिशत मतदान हुआ. नागपुर जिले में मतदान का आंकड़ा 56.06 प्रतिशत है. राज्य में 9.7 करोड़ से अधिक मतदाता मैदान में मौजूद 4,136 प्रत्याशियों के लिए वोट किया. 23 नवंबर को नतीजे आने के बाद सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 है. 


क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे?


निर्वाचन आयोग की ओर से 23 नवंबर को फाइनल परिणाम जारी किए जाएंगे लेकिन उससे पहले बुधवार को वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. कई एजेंसियों ने इसे लेकर अपने सर्वे के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें अलग-अलग आंकड़े दिखाए गए हैं. Matrize एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी और उसके सहयोगियों को 150-170 सीटें तक मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस और सहयोगियों को 110-130 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि अन्य को 8-10 सीटें मिल सकती हैं.


Chanakya Strategies एग्जिट पोल में बीजेपी और सहयोगियों को 152-160 सीटें, कांग्रेस और उसके साथियों को 130-138 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में 6-से 8 सीटें मिल सकती हैं. P-Mark ने महायुति को 137-157 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि महाविकास अघाड़ी को 126-146 सीटें मिल सकती है. जबकि अन्य के खाते में 2-8 सीटें जा सकती हैं.


ये भी पढ़ें:


महाराष्ट्र के कितने लोग उद्धव ठाकरे को देखना चाहते हैं CM, पहले नंबर पर कौन?