मुंबई की 'मालाबार हिल' से लेकर 'बोरीवली' तक, इन 18 विधानसभा सीटों पर अड़ी कांग्रेस
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाविकास अघाड़ी और महायुति ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. साथ ही MVA में मुंबई की 36 विधानसभा सीटों का झगड़ा जल्द ही सुलझ जाएगा.
Maharashtra Vidhan Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है. यहां पिछला विधानसभा चुनाव अक्टूबर 2019 में हुआ था. वहीं पिछले दो सालों में महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में कई सियासी उलटफेर हुए हैं. इसलिए अब सबकी नजरें इस पर टिक गई हैं कि इस बार जनता किसे प्रदेश की सत्ता सौंपेंगी.
ऐसे में अब महाविकास अघाड़ी और महायुति ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे की चर्चा अंतिम चरण में पहुंच गई है. दिलचस्प बात यह है कि MVA में मुंबई की 36 विधानसभा सीटों का झगड़ा जल्द ही सुलझ जाएगा. साथ ही यह भी बात सामने आई है कि मुंबई में शिवसेना ठाकरे ग्रुप 20, कांग्रेस 18, एनसीपी शरद चंद्र पवार पार्टी 7 सीटों पर जोर दे रही है. जबकि कांग्रेस मालाबार हिल निर्वाचन क्षेत्र को लेकर भी उत्साहित है.
मुंबई में इन 18 सीटों पर अड़ी कांग्रेस
एबीपी माझा के अनुसार, मुंबई में कांग्रेस जिन 18 सीटों की बात कर रही है उनमें धारावी, चांदीवली, मुंबादेवी, मलाड पश्चिम, सायन कोलीवाड़ा, कोलाबा, कांदिवली पूर्व, अंधेरी वेस्ट, वर्सोवा, बांद्रा पश्चिम, घाटकोपर पश्चिम, कुर्ला, बैकाल, जोगेश्वरी पूर्व, मालाबार हिल, माहिम, बोरीवली, चारकोप सीट शामिल है.
2019 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2019 के चुनाव में बीजेपी 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. उस समय बीजेपी और शिवसेना ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था. उस वक्त शिवसेना 56 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर थी. कांग्रेस-राष्ट्रवादी गठबंधन ने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. उस वक्त एनसीपी 54 सीटों के साथ तीसरे और कांग्रेस 44 विधायकों के साथ चौथे नंबर पर थी.
वहीं 2019 के मुंबई विधानसभा में शिवसेना ने अलायंस की 36 में से 19 सीटें जीतीं. 2019 में कांग्रेस ने 28 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन पार्टी को सिर्फ चार सीटों पर जीत मिली थी. एनसीपी ने एक सीट और समाजवादी पार्टी ने एक सीट जीती, बाकी 11 सीटें बीजेपी ने जीतीं थी.
इस साल मुंबई में 2024 विधानसभा चुनाव में 36 सीटों पर घमासान होने की संभावना है. क्योंकि नगर निगम चुनाव का गणित विधानसभा सीटों पर निर्भर करता है. हालांकि, यह तय है कि मुंबई विधानसभा में जो भी जीतेगा, नगर निगम में उसकी जीत का रास्ता साफ हो जाएगा.