Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों को लेकर अंतिम रुप से बातचीत करने जुटी हैं. महाविकास अघाड़ी में भी सीट शेयरिंग को लेकर अभी फाइल फैसला नहीं हो पाया है. इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने कहा है कि अपने नेताओं को हकीकत बताना हमारी जिम्मेदारी है और हम वो कर रहे हैं.


नाना पटोले ने कहा, "संजय राउत के नेता उद्धव ठाकरे हैं. हमारे नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी हैं और एनसीपी (एसपी) के नेता शरद पवार हैं. सीट शेयरिंग समिति में न शरद पवार, न ही उद्धव ठाकरे, मल्लिकार्जुन खरगे और न ही राहुल गांधी मौजूद रहे लेकिन इन नेताओं के आदेश पर कमेटी का गठन किया गया है.






संजय राउत पर हम कुछ नहीं बोलना चाहते- नाना पटोले


मुंबई में मीडिया से बातचीत में महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख ने कहा, ''हमारी जिम्मेदारी अपने नेता को अपडेट करना है और हम वो कर रहे हैं. संजय राउत अगर उद्धव ठाकरे को कंट्रोल करते हैं तो ये उनका मसला है. संजय राउत क्या करते हैं, इस पर हम कुछ नहीं बोलना चाहते हैं''. बता दें कि सीट शेयरिंग को लेकर महाविकास अघाड़ी में लगातार मंथन जारी है. बताया जा रहा है कि कुछ सीटों पर पेंच अभी फंसा है.
 
इससे पहले 18 अक्टूबर को महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने सत्ता पक्ष को घेरते हुए वोटर्स लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, ''चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किया है. अगर चुनाव आयोग सत्ताधारी दल के नियंत्रण में काम कर रहा है तो वह पारदर्शिता कैसे हासिल करेगा?'' उन्होंने BJP को लोकतंत्र की हत्या करने के बजाय निष्पक्ष रूप से लड़ने की चुनौती भी दी.


महाराष्ट्र में कब है विधानसभा का चुनाव?


बता दें कि निर्वाचन आयोग की ओर से महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा कर दी गई है. प्रदेश की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.


ये भी पढ़ें:


बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पाकिस्तान कनेक्शन? बॉर्डर पार से आए थे हथियार!