Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर अब उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बीच प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाड़ी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कुल 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. इसी के साथ अब तक वंचित बहुजन आघाड़ी की ओर से कुल 67 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है.


वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने शहादा विधानसभा सीट, साक्री, तुमसर, अर्जुनी मोरगाव, हदगाव, भोकर, कलमनुरी, सिल्लोड, कन्नड़, औरंगाबाद पश्चिम, पैठण, महाड, गेवराई, आष्टी, कोरेगाव और कराड दक्षिण विधानसभी सीट पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है.






कहां से किसे और किस समाज को टिकट?


वंचित बहुजन आघाड़ी ने शहादा विधानसभा सीट पर अलीबाबा रशीद तडवी को अपना उम्मीदवार बनाया है. ये तडवी समाज से ताल्लुक रखते हैं. इसके साथ ही प्रकाश आंबेडकर की पार्टी ने साक्री सीट से भिमसिंग बटन का टिकट दिया है. ये भिल्ल समाज से आते हैं. तुमसर सीट से भगवान पांडे का मैदान में उतारा है. वो गोंड-गवारी समाज से आते हैं. 


अर्जुनी मोरगाव से दिनेश रामरतन पंचभाई को टिकट


इसके अलावा अर्जुनी मोरगाव से VBA ने दिनेश रामरतन पंचभाई को प्रत्याशी बनाया है. पंचभाई बौद्ध धर्म को मानते हैं. हदगाव विधानसभा सीट से पार्टी ने दिलीप राठोड को चुनावी मैदान में उतारा है. ये बंजारा समाज से आते हैं. भोकर सीट से रमेश राठोड का टिकट दिया गया है, जो बंजारा समाज से ताल्लुक रखते हैं. कलमनुरी से दिलीप तातेराव मस्के को उम्मीदवार बनाया गया है. ये धनगर समाज से आते हैं.


औरंगाबाद पश्चिम से अंजन लक्ष्मण सालवे को टिकट


इसके साथ ही सिल्लोड से मनोहर जगताप, जो बौद्ध धर्म को मानते हैं को टिकट दिया गया है. कन्नड विधानसभा सीट से अय्याज मकबूल शाह को चुनावी मैदान में उतारा गया है. ये फकीर समाज से आते हैं. औरंगाबाद पश्चिम से अंजन लक्ष्मण सालवे को टिकट मिली है. ये बौद्ध समाज से आते हैं. पैठण से अरुण सोनाजी घोडके को उम्मीदवार बनाया गया है. महाड से आरीफ अब्दुल्ला खान देशमुख को प्रत्याशी बनाया गया है. ये मुस्लिम समुदाय से आते हैं.


वहीं, गेवराई सीट से प्रियांका शिवप्रसाद खेडकर को प्रत्याशी बनाया गया है, जो वंजारी समाज से आते हैं. आष्टी से वेदांत सुभाष भादवे को टिकट मिला है. कोरेगाव से चंद्रकांत जानू कांबले और कराड दक्षिण से संजय कोंडीबा गाडे को उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.


ये भी पढ़ें:


'28 के फेरे' में फंसा MVA और महायुती में सीट बंटवारे का पेंच, जानें- कब तक होगा अंतिम फैसला?