Maharashtra Vidhan Sabha Election 2024: महाराष्ट्र के अहमदनगर (Ahmednagar) जिले के श्रीगोंदा (Shrigonda) में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट के सांसद संजय राउत ने शनिवार (13 जुलाई) को शिवसेना के नए ऑफिस का उद्घाटन किया. इस मौके पर संजय राउत ने कहा कि शिवसेना और शिवसैनिकों के अच्छे दिन आ गए हैं. लोकसभा में महा विकास अघाड़ी के सभी उम्मीदवारों को अच्छे वोट मिले हैं, तो अब यही जादू विधानसभा में भी चलेगा.


उन्होंने कहा कि "शिवसेना नेता साजन पाचपुते और सांसद नीलेश लंका की पत्नी रानी लंका विधानसभा जाएंगी." संजय राउत के इस बयान के बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि राउत ने इन्हें विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया है. संजय राउत ने कहा कि मैंने सोचा नहीं था कि श्रीगोंदा में शिवसेना का ऐसा कार्यालय होगा, लेकिन ऐसा साजन पाचपुते की वजह से हुआ. अब ऐसा माहौल बन गया है कि श्रीगोंदा में शिवसेना यूबीटी का विधायक बनेगा.


'शिवसेना के अच्छे दिन आ गए हैं'
राउत ने कहा कि "अब अहमदनगर जिले में शिवसेना के अच्छे दिन आ गए हैं, एक शिवसैनिक सांसद शिवसैनिक बन गया है और अब दूसरा विधायक बनेगा. प्रदेश में अगली सरकार महाविकास अघाड़ी की होगी. PM नरेंद्र मोदी ने नकली शिवसेना और असली शिवसेना की बात कही थी. महाराष्ट्र ने पीएम मोदी और अमित शाह को उनकी जगह दिखा दी है. ऐसे में अब हमें श्रीगोंदा में नकली पाचपुते को हटाकर असली पाचपुते को लाना है." 


संजय राउत ने बीजेपी पर हमाल बोलते हुए कहा कि "हमने इस राज्य को गुजरात को नहीं बेचा है. मोदी और अमित शाह सोच रहे होंगे कि हम दिल्ली में बैठेंगे और जैसा चाहेगा महाराष्ट्र वैसा काम करेंगे, लेकिन कल के नतीजे ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी. मुंबई के कई उद्योगों के पीठ में खंजर घोंपकर गुजरात ले जाया गया."


"एमएलसी चुनाव में कल की सभा में एक वोट 25-25 करोड़ में खरीदा गया, लेकिन किसानों के माल का कोई दाम नहीं है. अब विधानसभा में सरकार को मतदाताओं द्वारा लात मारी जानी चाहिए. यह जिला महाविकास अघाड़ी के पीछे खड़ा रहेगा, अब साजन पाचपुते आप रुकना मत."



य़े भी पढ़ें- अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी समारोह में बिना इन्विटेशन घुस गए दो यूट्यूबर, जानें फिर क्या हुआ