सपा MLA अबू आजमी का बड़ा बयान, '400 पार की बात करने वालों को 240 पर रोका, इस बार...'
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सपा नेता अबू आजमी ने MVA की जीत का दावा किया. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि इनकी नीयत वक्फ बोर्ड की जमीन हड़पने की है.
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले मुंबई के बीकेसी में महाविकास अघाड़ी (MVA) की जनसभा में समाजवादी पार्टी (SP) के नेता अबू आजमी ने शिरकत की. वो मानखुर्द सीट से मौजूदा विधायक हैं. यहां से अजित पवार गुट की एनसीपी ने नवाब मलिक को मैदान में उतारा है. जनसभा को संबोधित करते हुए आजमी ने कहा कि यह डरा धमकाकर बनाई गई सरकार है, यह चुनी हुई सरकार नहीं है.
बीजेपी के गठबंधन पर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा, "400 पार की बात करने वालों को 240 पर रोक दिया. इस बार 70-75 से ऊपर ना जा पाएं. 2014 से पहले कभी भी महाराष्ट्र में मॉब लिंचिंग नहीं हुई. बीफ के नाम पर लोगों की पिटाई की जा रही है.''
लव जिहाद, लैंड और वोट जिहाद हो रहा- अबू आजमी
अबू आजमी ने आगे कहा, ''लव जिहाद नाम की कोई चीज़ नहीं थी. अब लव जिहाद, लैंड जिहाद और वोट जिहाद हो रहा है. क्या यह लोग जाहिल हैं, क्या पढ़ाई लिखाई नहीं की?"
वक्फ बोर्ड की जमीन हड़पने की इनकी नीयत-अबू आजमी
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "अब इनकी नीयत है कि मुस्लिमों की वक्फ बोर्ड की जमीन हड़पने लो. इन जमीनों को कभी अंग्रेजों ने नहीं टच किया. छत्रपति शिवाजी महाराज ने 700 एकड़ जमीन डोनेट कर दी. अब ये हजम नहीं हो रही है."
बीजेपी हटाओ, देश बचाओ MVA का लक्ष्य- अबू आजमी
अबू आजमी ने कहा कि 'आधी रोटी खाएंगे, महाविकास अघाड़ी' को जिताएंगे. उन्होंने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है कि 'बीजेपी हटाओ, देश बचाओ.' बता दें कि महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के लिए 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए एक लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 23 नवंबर को सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:
'जब तक सूरज-चांद रहेगा तब तक...', CM शिंदे ने संविधान पर कांग्रेस को घेरते हुए दिया बड़ा बयान