Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन भरने की समय सीमा मंगलवार (29 अक्टूबर) को खत्म हो गई. महायुति से लेकर महाविकास अघाड़ी के घटक दलों ने कुछ मतभेदों के साथ अपने सभी उम्मीदवार उतार दिए. इस बीच मानखुर्द शिवाजीनगर से मौजूदा विधायक और महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने महाविकास अघाड़ी में बात न बनने पर कांग्रेस को घेरा है. 


बता दें कि मानखुर्द सीट से अजित पवार गुट ने नवाब मलिक तो वहीं एकनाथ शिंदे ने सुरेश पाटील को मैदान में उतारा है. अबू आजमी ने कहा, "हमने कांग्रेस को यह समझाने की बहुत कोशिश की कि 1999 के बाद से वे कभी भी निर्वाचित नहीं हुए हैं और हम एमवीए को मजबूत करना चाहते हैं. जो लोग नफरत फैला रहे हैं और बाबा साहेब के संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं, उन्हें सत्ता में नहीं आना चाहिए.''






मैं महाविकास अघाड़ी में बात करूंगा- अबू आजमी


उन्होंने आगे कहा, ''इसलिए मैंने फॉर्म भरवाया. मैं बार-बार कहता रहा कि आप लोग फॉर्म न भरें, मुझे सपोर्ट कर दीजिए. यहां एआईएमआईएम भी लड़ रही है लेकिन जीत समाजवादी पार्टी की होगी. ये हमारी सीट पहले से रह चुकी है. बिना अलायंस के मैं दोनों जगह से चुनकर आ चुका हूं तो मेरा ज्यादा अधिकार है. मैं महाविकास अघाड़ी में अभी बात करूंगा और समझाने की कोशिश करूंगा. मुझे उम्मीद है कि वो मेरी बात मानेंगे.'' 


अबू आजमी ने 5 सीटों की मांग की थी


समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने महाविकास अघाड़ी में 5 सीटों की मांग की थी. इनमें धुले सिटी, भिवंडी पूर्व, मानखुर्द, भिवंडी वेस्ट और मालेगांव सेंट्रल सीटें शामिल थीं. आजमी खुद मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से MLA हैं और भिवंडी ईस्ट से SP के रईस शेख विधायक हैं. लेकिन शिवसेना (यूबीटी) ने धुले सिटी से पूर्व विधायक अनिल गोटे को मैदान में उतार दिया. उधर कांग्रेस ने मालेगांव सेंट्रल से एजाज बेग और भिवंडी वेस्ट से दयानंद मोतीराम चोरघे को टिकट दे दिया.


अबू आजमी ने 27 अक्टूबर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा था, ''समाजवादी पार्टी नहीं चाहती है की महाराष्ट्र में सेक्युलर वोटों का बंटवारा हो. सपा अभ भी महाविकास अघाड़ी के जवाब का इंतज़ार कर रही है. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने कहा है की महाराष्ट्र में सपा की पहले पूरी कोशिश रहेगी की SP गठबंधन के साथ चुनाव लडे.''


उन्होंने आगे कहा था, ''अगर गठबंधन SP को साथ नहीं रखना चाहती है तब सपा वही से चुनाव लड़ेगी जहां उसका संघटन मजबूत है, और वहीं से चुनाव लड़ेगी जहां से गठबंधन को नुक्सान ना हो. साथ में उन्होंने ये भी कहा की 'राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं है'.'' बता दें महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जबकि 23 नवंबर को नतीजों की घोषणा होगी.


ये भी पढ़ें:


निर्दलीय या अजित पवार गुट से? नवाब मलिक के चुनाव लड़ने पर खत्म हुआ सस्पेंस