Maharashtra Assembly Election 2024: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री और महाराष्ट्र से राज्य सभा सांसद रामदास अठावले ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की हवा महायुति के पक्ष में होने का दावा किया. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी और आरएसएस को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनेगी
रामदास अठावले ने कहा, "माहौल बहुत अच्छा है. लोकसभा के समय माहौल हमारे खिलाफ था, लेकिन इस बार का चुनाव संविधान और आरक्षण के प्रचार पर नहीं चलेगा, यहां विकास के मुद्दे पर ही चुनाव होने वाला है. पूरे महाराष्ट्र की स्थिति बहुत अच्छी है. अनुमान है कि हमें कम से कम 170 मिलेंगी और महायुति की सरकार बनेगी."
अठावले ने मल्लिकार्जुन पर किया पलटवार
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा यह कहना कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जहरीले सांप हैं और इनको कुचल देना चाहिए, पर रामदास अठावले ने कहा कि वो ऐसी बातें करते रहते हैं और कांग्रेस हमेशा ऐसे ही प्रचार कर अपनी राजनीति को चलाती आई है और दलित-मुसलमानों को अपनी तरफ खींचने का काम किया है. लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है और वो जमाना जा चुका है. अब सबका साथ-सबका विकास का जमाना है.
भाजपा समाज को जोड़ने का काम कर रही है
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश खुशहाली से आगे बढ़ रहा है. जहां पहले विकास नहीं दिखता था, वहीं अब सबको यह दिख रहा है. मल्लिकार्जुन खरगेका बयान समाज में फूट डालने वाला है. वो समाज को तोड़ने के लिए ऐसा कह रहे हैं, जबकि हम समाज को जोड़ने का काम करते हैं. हम देश को एक अच्छी ऊंचाई तक पहुंचाएंगे. बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान प्रस्तावित है, वहीं चुनावी नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे.
यह भी पढ़ें- 'लोगों को इस्तेमाल करके फेंक देना BJP का कैरेक्टर', कन्हैया कुमार ने महायुति को घेरा