महाराष्ट्र विधानसभा से विपक्ष ने किया वॉकआउट, डिप्टी CM अजित पवार बोले- ‘कुछ नहीं होने वाला’
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र से आज विपक्ष के विधायकों ने वॉकआउट किया है. जिसको लेकर डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि अगर उनको कुछ करना है तो चुनाव आयोग के सामने जाना चाहिए.
Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिन का विशेष सत्र आज से शुरू हो गया है. महाविकास अघाडी के विधायकों ने सत्र से वॉकआउट किया है. जिसको लेकर उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि आज विपक्ष ने वॉकआउट किया है, चुनाव हुआ है और लोगों ने (हमें) जिताया है और अभी वॉकआउट करने से कुछ नहीं होने वाला है. अगर उनको कुछ करना है तो चुनाव आयोग के सामने जाना चाहिए. अगर उन्हें लगता है कि चुनाव आयोग से भी उनको न्याय नहीं मिल रहा तो उन्हें कोर्ट जाना चाहिए.
#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP प्रमुख अजित पवार ने कहा, "आज विपक्ष ने वॉकआउट किया है...चुनाव हुआ है और लोगों ने (हमें) जिताया है और अभी वॉकआउट करने से कुछ नहीं होने वाला है। अगर उनको कुछ करना है तो चुनाव आयोग के सामने जाना चाहिए..." pic.twitter.com/F35pmVdd4z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2024 [/tw]
‘लोकतंत्र की हत्या हो रही है’
विधानसभा के विशेष सत्र से शिवसेना UBT विधायकों के वॉकआउट करने पर शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है, जो नतीजे आए हैं वो जनता के नहीं हैं ये नतीजे ईवीएम और ईसीआई के हैं. आज हमने जनता के आदर में शपथ नहीं लिया है. अगर यह जनता का जनादेश होता तो लोग खुश होते और जश्न मनाते, लेकिन इस जीत का कहीं भी लोगों ने जश्न नहीं मनाया. हमें ईवीएम पर संदेह है.
वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने विधायक पद की शपथ ली.
9 दिसंबर को चुने जाएंगे विधानसभा अध्यक्ष
6 दिसंबर को विधायक कालिदास कोलंबकर को विधानसभा के विशेष सत्र के लिए प्रोटेम स्पीकर चुना गया है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें शपथ दिलाई थी. अब 9 दिसंबर को विधानसभा का अध्यक्ष चुना जाएगा. जिसको लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और बीजेपी विधायक सुधीर मुनगंटीवार का नाम चर्चाओं में है. चर्चा ये भी है कि राहुल नार्वेकर नई सरकार में मंत्री बनना चाहते हैं ऐसे में सुधीर मुनगंटीवार को अध्यक्ष पद का मजबूत दावेदार माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में नई विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, CM-डिप्टी सीएम समेत कई विधायकों ने ली शपथ