NCP Suspended MLC Satish Chavan: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. इस बीच राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने शुक्रवार (18 अक्टूबर) को अपने MLC सतीश चव्हाण को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए छह साल के लिए निलंबित कर दिया. उन पर पार्टी की छवि खराब करने का आरोप लगाया गया है.
सतीश चव्हाण महाराष्ट्र विधान परिषद में औरंगाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने दावा करते हुए कहा, ''सतीश चव्हाण पार्टी और महायुति (सत्तारूढ़ गठबंधन) की छवि खराब कर रहे हैं.'' तटकरे ने कहा कि महायुति सरकार ने समाज के सभी वर्गों को न्याय देने के लिए कदम उठाए हैं.
पार्टी विरोधी कार्यों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई- सुनील तटकरे
उन्होंने कहा, ''सतीश चव्हाण के पार्टी विरोधी कार्यों के लिए अनुशासनात्मक एक्शन जरूरी था. पिछले साल जुलाई में एनसीपी के विभाजन के बाद पांच एमएलसी उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ आए थे. अजित पवार की पार्टी NCP अभी महाराष्ट्र की महायुति सरकार में शामिल है. महायुति में सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना, बीजेपी और अजित पवार की पार्टी एनसीपी है. विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हैं.
महाराष्ट्र में कब है विधानसभा का चुनाव?
बता दें कि निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी. राज्य में चुनाव एक ही चरण में संपन्न होगा. 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. इस दिन सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.
महाराष्ट्र में कुल वोटर्स की संख्या 9.63 करोड़ है, जिनमें से 4.97 करोड़ पुरुष और 4.66 करोड़ महिला मतदाता हैं. पहली बार मतदान करने वाले वोटर्स की तादाद करीब 20.93 लाख है. इसके अलावा राज्य में 1,00,186 वोटिंग सेंटर बनाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
'BJP को एहसास हो गया है कि...', कांग्रेस ने लगाया वोटर्स के नामों में हेराफेरी का आरोप