Manipur Viral Video: मणिपुर के मुद्दे पर महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा, विपक्ष ने की चर्चा की मांग, सदन से किया वॉकआउट
Manipur Violence News: मणिपुर में हो रही हिंसा और महिलाओं के वायरल वीडियो मुद्दे पर महाराष्ट्र विधानसभा में चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष ने हंगामा कर दिया. विधानसभा में इस वक्त मानसून सत्र चल रहा है.
Maharashtra Assembly Monsoon Session: मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई हैवानियत और वायरल वीडियो का मुद्दा अब महाराष्ट्र के विधानसभा में गरमाने लगा है. इस मुद्दे को लेकर आज सदन में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस विधायक यशोमति ठाकुर और वर्षा गायकवाड़ मणिपुर घटना पर चर्चा की मांग कर रही हैं. विपक्ष मणिपुर में हुई जघन्य घटना की निंदा के लिए प्रस्ताव लाने की मांग कर रहा है. महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने विपक्ष की मांगों पर विचार नहीं किया और पूछा कि क्या उन्होंने सदन की कार्यवाही के नियमों के अनुसार अपनी मांग प्रस्तावित की है.
विपक्ष ने किया वॉकआउट
अपनी मांग पर विपक्ष आक्रामक नजर आ रहा है. सदन के वेल पर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विपक्ष 'मौनी बाबा हाय हाय' के नारे लगा रहा है. विपक्ष की सभी महिला विधायक सदन के वेल में आकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. स्पीकर से उन्हें बोलने देने का आग्रह भी किया गया. कांग्रेस विधायक ने स्पीकर पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया और विपक्ष को बोलने नहीं देने की कार्रवाई की निंदा की. विधानसभा अध्यक्ष ने फैसला देते हुए कहा है कि सदन के नियमों के तहत मांग उठाई जाए, मुद्दे पर चर्चा के लिए विपक्ष को समय दिया जाएगा. मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया है.
किसानों का मुद्दा भी छाया रहा
महाराष्ट्र विधानसभा में किसानों का मुद्दा भी गरमाया. किसानों के मुद्दे पर एकनाथ खडसे आक्रामक नजर आये. विधान परिषद में किसानों से जुड़े मुद्दे भी उठाये गए हैं. एनसीपी विधायक एकनाथ खडसे ने कहा, किसानों की स्थिति अभी भी नहीं सुधरी है. यह सरकार किसानों के लिए कुछ नहीं कर रही है. एकनाथ खडसे ने आरोप लगाया कि यह सरकार विफल रही है.
ये भी पढ़ें: Manipur News: 'वे घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं', मणिपुर में महिलाओं के हुई हैवानियत पर और क्या बोले संजय राउत?