Maharashtra: नकली बंदूक के साथ विधानसभा में विपक्षी नेताओं का प्रदर्शन, आखिर क्या है वजह?
Maharashtra Assembly: महाराष्ट्र के विधान भवन गेट पर विपक्ष ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया है. इस दौरान विपक्ष के नेता मौके पर नकली रिवाल्वर लेकर पहुंचे हैं. जानिए क्या है वजह.
Maharashtra Assembly Session: महा विकास अघाड़ी के विधायकों ने राज्य में 'बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति' के लिए सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान महाराष्ट्र विधानसभा अधिवेशन के दूसरे दिन विधान भवन के गेट पर विपक्ष के नेता नकली रिवाल्वर के साथ नजर आए. उन्होंने कहा, यह गुंडो की सरकार है. यहां पर गोलीबारी होती है.
यहां बता दें, कुछ दिन पहले उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के अंदर शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के नेता महेश गायकवाड़ को बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ ने गोली मार दी थी. इसके बाद विपक्ष ने शिंदे सरकार को घेरा था.
VIDEO | Maha Vikas Aghadi MLAs protest outside Maharashtra Assembly against CM Eknath Shinde-led state government for 'deteriorating law and order situation' in the state. pic.twitter.com/3rxHMU921h
— Press Trust of India (@PTI_News) February 27, 2024
सदन में क्या बोले विपक्ष के नेता
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने नासिक, जलगांव, चंद्रपुर और वर्धा आदि सहित महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का मुद्दा उठाया. जिसके कारण सोयाबीन, कपास, संतरा जैसी कई फसलों को नुकसान हुआ है. उनकी सरकार से मांग है कि फसल क्षति का निरीक्षण कराया जाये और प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाये.
महाराष्ट्र विधान भवन में विपक्ष का प्रदर्शन
बीते दिनों भी विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वड्डेतिवार, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट और अन्य विधायक विधान भवन की सीढ़ियों पर एकत्र हुए, बैनर प्रदर्शित किए और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ नारे लगाए. विपक्षी विधायकों ने राज्य सरकार पर कोटा के मुद्दे पर मराठा और ओबीसी समुदायों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. बता दें, महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग कर रहे मनोज जरांगे ने अपना अनशन खत्म कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra News: उद्धव गुट की शिवसेना की बढ़ सकती है मुश्किलें, इस मामले में EOW ने शुरू की जांच