Maharashtra Assembly Special Session: महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) का दो दिवसीय विशेष सत्र आज यानी 3 जुलाई से शुरू हो रहा है. आज स्पीकर पद का चुनाव होना है और कल चार जुलाई को फ्लोर टेस्ट होगा. इसी बीच उद्धव ठाकरे गुट ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है. इस बारे में बोलते हुए शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि कल फ्लोर टेस्ट के पहले विधायकों का नैतिकता का टेस्ट होगा. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है. यह आने वाले समय में ही पता लगेगा कि किसके खिलाफ एक्शन होगा.


विधानभवन में शिवसेना का पार्टी ऑफिस सील किए जाने पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि विधानभवन में पार्टी का दफ्तर हमने सील किया है. उस ऑफिस की चाबियां हमारे पास हैं. वहीं उन्होंने कहा कि उन्होंने हमारे विधायकों को लॉक करके रखा था, तो हमने अगर ऑफिस बंद कर दिया तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. बताते चलें कि महाराष्ट्र विधानभवन में शिवसेना को दिया गया ऑफिस को सील कर दिया गया है. इस पर एक नोटिस चिपकाया गया है जिसमें लिखा गया है कि 'इस ऑफिस को शिवसेना पार्टी के आदेशानुसार बंद किया गया है'


Maharashtra Assembly का विशेष सत्र आज से शुरू, बागी विधायकों के साथ विधानभवन पहुंचे सीएम एकनाथ शिंदे


स्पीकर पद का होना है चुनाव


विधानसभा में आज स्पीकर पद का चुनाव हो रहा है. जिसमें इस पद के लिए शिवसेना विधायक और उद्धव ठाकरे के वफादार राजन साल्वी शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला पहली बार के भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर से है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दावा किया कि उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल स्थानापन्न अध्यक्ष के कर्तव्यों का पालन कर सकते हैं, भले ही उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लंबित हो. कांग्रेस के नाना पटोले के इस्तीफा देने के बाद पिछले साल फरवरी से अध्यक्ष का पद खाली है.


Maharashtra Politics: विधान भवन में शिवसेना का कार्यालय सील, नोटिस चिपका कर लिखी गई ये बात