Maharashtra Assembly Winter Session: महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से नागपुर में शुरू होगा. कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इस बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत दोनों उपमुख्यमंत्री भी मौजूद थे. यह सत्र 7 दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा. इस बीच विपक्षी नेता विजय वडेट्टीवार ने इस सत्र की अवधि को लेकर नाराजगी जाहिर की है.
राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने बुधवार को राज्य विधानमंडल के आगामी शीतकालीन सत्र की अवधि पर असंतोष व्यक्त किया और कहा कि प्रमुख मुद्दों पर चर्चा के लिए केवल 10 कार्य दिवस पर्याप्त नहीं हैं. यहां राज्य विधान भवन परिसर में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने एकनाथ शिंदे सरकार पर विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आयोजित करने को लेकर गंभीर नहीं होने का भी आरोप लगाया. शीतकालीन सत्र सात से 20 दिसंबर के बीच महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी नागपुर में होगा.
क्या बोले विजय वडेट्टीवार?
विजय वडेट्टीवार ने कहा, ‘‘आगामी शीतकालीन सत्र के लिए महाराष्ट्र सरकार ने केवल 10 कार्य दिवस रखे हैं. हम इससे पूरी तरह असंतुष्ट हैं. हम बेमौसम बारिश, प्रशासन में भ्रष्टाचार और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं, लेकिन सरकार ने सदन को केवल 10 दिन की अनुमति देने का फैसला किया है.’’ चंद्रपुर जिले के ब्रह्मपुरी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस विधायक ने कहा, ‘‘हमारी मांग है कि शीतकालीन सत्र में कम से कम 15 कार्य दिवस हों. हम नहीं जानते कि अगला बजट सत्र कुछ दिनों का होगा या लंबी अवधि का.’’
सिर्फ 10 दिन के लिए चलेगा ये सत्र
शीतकालीन सत्र गुरुवार 7 दिसंबर 2023 से बुधवार यह 20 दिसंबर 2023 की अवधि के दौरान आयोजित किया जाएगा. कुल दिन 14 दिन (अवकाश सहित) वास्तविक कार्य 10 दिन, अवकाश (शनिवार एवं रविवार) 4 दिन होंगे.