Maharashtra Latest News: देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब महाराष्ट्र में मुंबई समेत चार अलग-अलग शहरों में अवैध तौर पर रह रहे 17 बांग्लादेशी नागरिकों को आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि ये बांग्लादेशी भारत में अवैध रूप से घुसे थे और बिना अनुमति के रह रहे थे. एक अधिकारी ने बताया कि एक विशेष अभियान के तहत ये गिरफ्तारियां की गई हैं. उन्होंने बताया कि एटीएस ने स्थानीय पुलिस की मदद से इस सप्ताह मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और नासिक शहर में अभियान चलाया. 


अधिकारी ने बताया, "बिना अनुमति के भारत में घुसने और बिना वैध दस्तावेजों के देश में रहने के आरोप में बांग्लादेश के कम से कम 17 नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 14 पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं." उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम और अन्य संबंधित कानूनों के तहत दस अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं.


दिल्ली में भी अवैध बांग्लादेशी पकड़े गए


बता दें कि इससे पहले देश की राजधानी दिल्ली में भी 7 अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें अपने मुल्क भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है. गौरलतब है कि दिल्ली एलजी के आदेश में पुलिस अवैध बांग्लादेशी नागिरकों को जांच करने के लिए विशेष अभियान चला रही है. इसके तहत कई जगहों पर पुलिस छापेमारी कर लोगों को पूछताछ कर रही है.   


दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर चलाए जाए रहे अभियान पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के जुबानी जंग भी शुरू हो चुकी है. मख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर अवैध बांग्लादेशी के बॉर्डर पार कर भारत आने को लेकर हमला किया है. इस दौरान आतिशी ने भारत-बंग्लादेश सीमा की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा किया.


ये भी पढ़ें- कल्याण रेप-मर्डर कांड की खौफनाक कहानी, पति ने की हत्या, पत्नी ने साफ किए खून के धब्बे