Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने भारत में  अवैध रूप से प्रवेश करने और बिना उचित दस्तावेजों के देश में रहने के आरोप में बांग्लादेश के नौ नागरिकों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.  एक अधिकारी ने बताया कि दिसंबर में विशेष अभियान के तहत 19 मामलों में अब तक 43 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है.


उन्होंने बताया कि पिछले चार दिनों में मुंबई, नासिक, नांदेड और छत्रपति संभाजीनगर में स्थानीय पुलिस की मदद से कार्रवाई की गई. अधिकारी ने बताया कि नौ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें आठ पुरुष और एक महिला शामिल हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर आधार कार्ड बनवाए हुए थे. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उनके खिलाफ प्रासंगिक प्रावधानों के तहत पांच मामले दर्ज किए हैं.


घाटकोपर इलाके में पुलिस ने पकड़े थे तीन बांग्लादेशी


इससे पहले मुंबई के घाटकोपर इलाके में पुलिस ने तीन बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने तीनों को पकड़ने के बाद दस्तावेजों की जांच की तो पाया कि उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं है. पुलिस के अनुसार, आरोपी कई वर्षों से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और स्थानीय कानूनों के तहत उनकी पहचान का कोई दस्तावेज नहीं था. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शकील यारुल शेख (23), आलम अलाउद्दीन शेख (27 वर्ष) और रासल अकबर शेख (32) के रूप में हुई थी.


पुलिस ने बताया कि आरोपियों से जब दस्तावेजों की मांग की गई तो वे कोई भी वैध प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाए. इसके बाद, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ पासपोर्ट और विदेशी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. यह कार्रवाई घाटकोपर पुलिस स्टेशन में की गई. पुलिस ने अन्य मामलों को लेकर भी जांच जारी रखी है.


ये भी पढ़ें- Maharashtra: बुजुर्ग महिला को 'डिजिटल अरेस्ट' कर ठगे 1.25 करोड़ रुपये, RBI अधिकारी बन ऐसे जाल में फंसाया