Maharashtra: महाराष्ट्र ATS की कार्रवाई, पंजाब के गैंगस्टर सोनू खत्री के तीन सहयोगियों को किया गिरफ्तार
Thane: तीनों आरोपियों की पहचान शिवम सिंह, गुरमुख सिंह और अमरदीप कुमार के रूप में हुई है. ये तीनों आरोपी नवांशहर में मक्खन सिंह की हत्या कर फरार हो गये थे. इसके अलावा तीनों पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं
![Maharashtra: महाराष्ट्र ATS की कार्रवाई, पंजाब के गैंगस्टर सोनू खत्री के तीन सहयोगियों को किया गिरफ्तार Maharashtra ATS arrests three associates of Punjab gangster Sonu Khatri from Thane Maharashtra: महाराष्ट्र ATS की कार्रवाई, पंजाब के गैंगस्टर सोनू खत्री के तीन सहयोगियों को किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/e0aee0bfae311466c86f5e2c2b32a12e1672490879091379_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र आतंकवाद-रोधी दस्ते (ATS) ने पंजाब के गैंगस्टर सोनू खत्री (Sonu Khatri) के तीन सहयोगियों को ठाणे से गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस के गैंगस्टर रोधी कार्य बल (AGTF) के साथ एक संयुक्त अभियान में एटीएस ने रविवार शाम को ठाणे के कल्याण से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि तीनों कथित तौर पर गैंगस्टर-आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के संपर्क में थे.
पंजाब पुलिस को मिली विशेष सूचना पर ATS ने बिछाया जाल
अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस को मिली विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एटीएस अधिकारियों ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अंबिवली की एनआरसी कॉलोनी में जाल बिछाया. उन्होंने बताया कि कालाचौकी और विक्रोली यूनिट के अधिकारियों वाली एटीएस टीम ने स्थानीय पुलिस और पंजाब पुलिस की मदद से आरोपी को यादव नगर से पकड़ा.
तीनों पर कई गंभीर मामले दर्ज
पुलिस ने बताया कि तीनों की उम्र लगभग 20 साल है और इन तीनों पर हत्या, हत्या का प्रयास, गंभीर शारीरिक अपराध, हथियार और विस्फोटक ले जाने के मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि तीनों आरोपियों को पंजाब पुलिस द्वारा अदालत में पेश किया जाएगा.
मक्खन सिंह की हत्या कर हुए थे फरार
बता दें कि पंजाब पुलिस को इन अपराधियों की कई दिनों से तलाश थी, लेकिन इनकी लोकेशन नहीं मिल रही थी. इसके बाद इन्हें पकड़ने की जिम्मेदारी पंजाब एंटी-गैंगस्टर टास्कर फोर्स को सौंपी गयी थी. बताया जा रहा है कि ये तीनों आरोपी पंजाब में हुए मक्खन सिंह मर्डर केस में शामिल थे. तीनों आरोपी पंजाब के रहने वाले बताये जा रहे हैं. तीनों अपराधी बब्बर खालसा प्रमुख हरविंदर सिंह रिंदा और सोनू खत्री गिरोह से जुड़े बताए जा रहे हैं. तीनों ने नवांशहर में मक्खन सिंह की हत्या की थी और फरार हो गए थे. तीनों आरोपियों की पहचान शिवम सिंह, गुरमुख सिंह और अमरदीप कुमार के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें:
Rahul Gandhi: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले पर सुनवाई चार फरवरी तक स्थगित, उनपर लगे हैं ये आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)