Maharashtra News: महाराष्ट्र एटीएस ने पकड़ा 15 लाख का इनामी माओवादी, झारखंड सरकार को लंबे समय से थी तलाश
Maharashtra ATS ने 15 लाख के इनामी एक माओवादी को पकड़ा है. बीते रविवार को नालासोपारा में एक चॉल पर एटीएस ने छापा मारा और माओवादी को गिरफ्तार कर लिया.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने रविवार तड़के नालासोपारा में एक चॉल पर छापा मारा और एक 45 वर्षीय वांछित व्यक्ति, एक कथित माओवादी को हिरासत में लिया. 15 लाख रुपये का इनामी ये आरोपी झारखंड से इलाज के लिए महाराष्ट्र आया था. झारखंड में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के क्षेत्रीय समिति सदस्य कारू हुलास यादव नालासोपारा के धनवी, रामनगर की चॉल में पाया गया. एटीएस उसे पूछताछ के लिए ठाणे इकाई ले गई. झारखंड पुलिस ने मुंबई या उसके आसपास यादव की मौजूदगी की जानकारी साझा की थी. एटीएस ने इस सूचना पर हफ्तों काम किया.
दो महीने से नालासोपारा में था माओवादी
पुलिस ने कहा कि मूल रूप से झारखंड के हजारीबाग जिले के एक गांव का रहने वाला यादव 2004 से भाकपा (माओवादी) में सक्रिय है. एटीएस ने अभियान के बारे में झारखंड पुलिस को सूचित किया है. यादव को हिरासत में लेने के लिए झारखंड पुलिस की एक टीम के महाराष्ट्र पहुंचने की संभावना है. पूछताछ के दौरान यादव ने पुलिस को बताया कि पहाड़ी पार करते समय उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया था और इसलिए वह करीब दो महीने पहले नालासोपारा आया था और इलाज करा रहा था. उनका एक रिश्तेदार नालासोपारा में रहता है.
फडणवीस ने की महाराष्ट्र एटीएस की तारीफ
झारखंड सरकार ने यादव और अन्य को पकड़ने के लिए 15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. उस पर इनाम की घोषणा सबसे पहले 10 साल पहले की गई थी. यादव पर दो दर्जन से अधिक मामलों में शामिल होने का संदेह है. वहीं इस माओवादी के पकड़े जाने पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एटीएस को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा "मैं एटीएस महाराष्ट्र टीम को एक सफल सुबह के ऑपरेशन के लिए बधाई देता हूं जिसमें नालासोपारा से एक शीर्ष नक्सली नेता कारू यादव को पकड़ा गया था, जिस पर ₹15 लाख का इनाम था"