Maharashtra: एटीएस ने नौका से हथियार मिलने के मामले में दर्ज की प्राथमिकी, संदिग्ध बोट से मिले थे एके-47 राइफल और कारतूस
Maharashtra News: रायगढ़ तट से संदिग्ध नौका मिलने के मामले में महाराष्ट्र एटीएस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें शस्त्र अधिनियम की धारा 7 और 25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
![Maharashtra: एटीएस ने नौका से हथियार मिलने के मामले में दर्ज की प्राथमिकी, संदिग्ध बोट से मिले थे एके-47 राइफल और कारतूस Maharashtra ATS filed an FIR in connection with the recovery of weapons from the boat near raigad coast Maharashtra: एटीएस ने नौका से हथियार मिलने के मामले में दर्ज की प्राथमिकी, संदिग्ध बोट से मिले थे एके-47 राइफल और कारतूस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/19/cee80c3db8bca9caa70b683b0f03332a1660902142413292_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raigarh Boat Case: महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने मुंबई (Mumbai) के निकट रायगढ़ तट (Raigad Coast) पर नौका में एके-47 राइफल और कारतूस मिलने के मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 7 और 25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और महाराष्ट्र एटीएस की नवी मुंबई इकाई मामले की जांच कर रही है. रायगढ़ जिले के हरिहरेश्वर-श्रीवर्धन तट पर गुरुवार को सुबह 16 मीटर लंबी एक संदिग्ध नौका मिली, जिस पर तीन एके-47 राइफल और कारतूस रखे हुए मिले थे. इसके बाद हड़कंप मच गया था. हालांकि अधिकारियों ने कहा था कि इस मामले में आतंकवाद का कोई पहलू नहीं है.
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी थी ये जानकारी
नौका पर हथियार मिलने से दही हांडी कार्यक्रमों और गणेश उत्सवों के मद्देनजर लोगों के बीच दहशत फैल गयी थी. लेकिन महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस मामले में कोई आतंकी संबंध नहीं पाया गया है. फडणवीस ने गुरुवार को राज्य की विधानसभा को सूचित किया कि नौका का नाम लेडी हैन है और इसकी मालिक एक आस्ट्रेलियाई महिला है. फडणवीस ने कहा कि नौका से तीन 'असॉल्ट राइफल', विस्फोटक और दस्तावेज भी मिले हैं.
16 मीटर लंबी थी नाव
बता दें कि रायगढ़ तट पर गुरुवार को 16 मीटर लंबी एक संदिग्ध नौका पाई गई, जिस पर तीन एके-47 राइफल और कारतूस रखे हुए थे. अधिकारियों के मुताबिक इस नौका की मालिक एक ऑस्ट्रेलियाई महिला है. अधिकारियों ने बताया कि हालांकि इससे सुरक्षा संबंधी कोई खतरा नहीं है और इस घटना का आतंकवाद से कोई संबंध अब तक सामने नहीं आया है. रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अशोक दुधे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने नौका की तलाशी ली. तटरक्षक के एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी कोई खतरा नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)