Maharashtra News: मराठा आरक्षण के खिलाफ मुकदमा लड़ने वाले वकील गुणरत्न सदावर्ते की कार पर हमला, बोले- 'जब तक मेरे...'
Maharashtra: गुणरत्न सदावर्ते ने कहा, इस देश को जाति से नहीं बल्कि गुणवत्ता से तौला जाना चाहिए. जब तक मेरे नसों में खून चल रहा है, तब तक मैं गैर आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए लड़ना जारी रखूंगा.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण के खिलाफ मुकदमा लड़ने वाले वकील गुणरत्न सदावर्ते (Gunaratna Sadavarte) की कार पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया और जमकर तोड़फोड़ की है. इस तोड़फोड़ के पीछे मराठा क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का हाथ बताया जा रहा है. इस बीच गुणरत्न सदावर्ते ने हादसे के बाद मीडिया से बात करते हुए मराठा प्रदर्शनकारियों और मनोज जारांगे पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. गुणरत्न सदावर्ते ने यह भी मांग की है कि, मनोज जारांगे को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. वकील गुणरत्न सदावर्ते ने आगे कहा कि, 'मैं हमलावरों से और मनोज जारंग से भी एक सवाल पूछना चाहता हूं. क्या यह आपके शांतिपूर्ण विरोध की परिभाषा है? मुझे चुप नहीं कराया जा सकता, मैं 50 प्रतिशत सीटों को बचाने के लिए अपनी भूमिका निभा रहा हूं.'
गुणरत्न सदावर्ते ने कहा कि, मेरी लड़ाई यह है कि इस देश को जाति से नहीं बल्कि गुणवत्ता से तौला जाना चाहिए. मुझे लगातार कई तरह की धमकियां दी जा रही हैं, लेकिन जब तक मेरे नसों में खून चल रहा है, तब तक मैं गैर आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए लड़ना जारी रखूंगा. उन्होंने आगे कहा कि, मेरी बेटी पिछले आठ दिनों से स्कूल नहीं जा रही है क्योंकि, मुझे और मेरे परिवार को मारने की धमकियां मिल रही हैं. गुणरत्न सदावर्ते ने कहा, कुछ दिन पहले मेरी मुलाकात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से हुई थी. उस वक्त उन्होंने मेरे सामने ही पुलिस कमिश्नर को फोन किया था. उसके बाद एक कैबिनेट मंत्री ने पुलिस को भी इस बारे में जानकारी दी थी. इसका मतलब है कि, पुलिस को भी इसकी जानकारी थी.
#WATCH | Maharashtra | Vehicles of advocate Gunaratna Sadavarte found vandalised outside his residence in Mumbai. He is a lawyer against the Maratha Reservation in Maharashtra. Police are investigating the matter. pic.twitter.com/2cTjhnDBOt
— ANI (@ANI) October 26, 2023
मनोज जारंग को तुरंत गिरफ्तार करें- गुणरत्न सदावर्ते
गुणरत्न सदावर्ते ने कहा कि, मैं देवेंद्र फड़नवीस से भी कहता हूं कि, महाराष्ट्र में ऐसी अभूतपूर्व घटनाओं का सिलसिला पुलिस पर हमले से शुरू हुआ और वो आज मेरे घर तक पहुंच गया. ऐसे में जिसके कारण यह सब हो रहा है उसे तुरंत गिरफ्तार करें. बता दें कि, महाराष्ट्र में सरकारी नौकरियों और शिक्षा में मराठा समुदाय को आरक्षण प्रदान कराने को लेकर प्रदर्शन तेज हो रहा है. कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने बुधवार 25 अक्तूबर से फिर एक बार आनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है. इस आरक्षण के तहत राज्यभर के सभी मराठा समुदाय को कुंबी प्रमाण पत्र देने की मांग की गई है. दरअसल, कुंबी को अन्य पिछड़ी जाति के तहत आरक्षण का लाभ मिलता है.