Maharashtra Crime: ऑटो ड्राइवर ने की छात्रा के साथ छेड़खानी, कुछ दूर तक घसीटा, सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा वाकया
महाराष्ट्र के ठाणे में ऑटो ड्राइवर एक 21 साल की कॉलेज छात्रा के साथ बदसलूकी की. छात्रा की शिकायत के आधार पर धारा 354 और आईपीसी की अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
![Maharashtra Crime: ऑटो ड्राइवर ने की छात्रा के साथ छेड़खानी, कुछ दूर तक घसीटा, सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा वाकया Maharashtra Auto driver molested student incident caught on CCTV Maharashtra Crime: ऑटो ड्राइवर ने की छात्रा के साथ छेड़खानी, कुछ दूर तक घसीटा, सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा वाकया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/15/707b00e35797eb5d873039acceff9c681665806086133449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के ठाणे में एक 21 साल की कॉलेज छात्रा के साथ बदसलूकी की गई. पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने छात्रा के साथ बदसलूकी की. जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसको जबरन घसीटने की कोशिश की. ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस अधिकारी ने कहा की इस घटना का वीडियो 6:45 बजे सुबह सोशल मीडिया पर सामने आया.
वीडियो में दिख रहा कि छात्रा को ऑटोवाला घसीट रहा है. बताया गया कि ऑटो ड्राइवर ने पहले छेड़खानी की और जब लड़की ने उसे पकड़ लिया तो ऑटो ड्राइवर ने उसे घसीटना शुरू कर दिया. सीनियर इंस्पेक्टर जयराज रानावारे ने कहा छात्रा अपने कॉलेज रही थी तभी सड़क पर खड़े एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने पहले छेड़खानी की और जब छात्रा ने उसे पकड़ लिया तो ऑटो ड्राइवर ने उसे घसीटना शुरू कर दिया. इसके बाद जब आरोपी ने भागने का प्रयास किया तो भी छात्रा ने उसे नहीं छोड़ा.
आधा किलोमीटर तक घसीटती रही छात्रा
पुलिस अधिकारी ने कहा छात्रा रिक्शे के साथ करीब आधा किलोमीटर तक घसीटती रही और गिर पड़ी जिसके बाद आरोपी ड्राइवर फरार हो गया. छात्रा की शिकायत के आधार पर धारा 354 और आईपीसी की अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि फरार ऑटोरिक्शा ड्राइवर को पकड़ने के लिए टीम बना दी गई है और आरोपी की तलाश जारी है.
इससे पहले नौसेना में इंजीनियर द्वारा रेप का करने का मामला सामने आया था. आरोप था कि नौसेना में कार्यरत शख्स ने 19 वर्षीय कॉलेज फ्रेंड से कथित तौर रेप किया था. युवती की शिकायत के आधार पर रेप का मामला दर्ज किया गया था . मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी थी.
बताया गया था कि कफ परेड पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली किशोरी ने मंगलवार को इंजीनियर के खिलाफ मामला दर्ज कराया. आरोपी पर धारा 376 के तहत रेप का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)