Maharashtra News: महाराष्ट्र में अब सरकारी कर्मचारी फोन पर हैलो नहीं, 'वंदे मातरम' बोलेंगे, मंत्री मुनगंटीवार का फैसला
Independence Day 2022: मंत्री ने कहा, Maharashtra के सरकारी कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारी फोन कॉल आने पर हैलो-नमस्ते के बजाय 'वंदे मातरम' के साथ बात करना शुरू करेंगे.
Azadi Ka Amrit Mahotsav: पूरा देश आज स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) के जश्न में डूबा है. देश आज अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ( Maharashtra Minister Government Sudhir Mungantiwar) ने बड़ा फैसला किया है. उन्होंने कहा कि, आजादी के इस 75वें वर्ष में हम टेलीफोन कॉल में विदेशी शब्द 'हैलो' नहीं बोलेंगे बल्कि उसकी जगह वंदे मातरम (Vande Mataram) का प्रयोग करेंगे. बता दें की मुनगंटीवार कल ही में राज्य के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री बनाए गए हैं. राज्य में रविवार को ही मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हुआ था.
जल्द जारी होगा आधिकारिक आदेश-मंत्री
मुनगंटीवार ने मंत्री बनने के कुछ घंटे के अंदर ही यह फैसला लिया है. मंत्री ने कहा कि, महाराष्ट्र के सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारी अब फोन कॉल आने पर अनिवार्य रूप से हैलो-नमस्ते के बजाय 'वंदे मातरम' (Vande Mataram) के साथ बात करना शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि इसे लेकर एक आधिकारिक आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत महाराष्ट्र से होगी और बाद में पूरा देश इसे अपना लेगा.
भारतीय लोगों की भावनाओं का प्रतीक-मंत्री
मुनगंटीवार ने कहा कि, विदेशी शब्दों को छोड़ना जरूरी है और हैलो विदेशी शब्द है. उन्होंने कहा कि, वंदे मातरम एक राष्ट्रीय गीत है. यह सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि भारत माता के प्रति भारत के लोगों की भावनाओं का प्रतीक है. इसे बोलने में किसी तरह का परहेज नहीं होना चाहिए. हैलो की बजाय अब वंदे मातरम कहना जरूरी होगा. मंत्री ने कहा, 1875 में बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा लिखे गए इस गीत ने स्वतंत्रता सेनानियों में नई उर्जा भरने का काम किया था.