Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. इन्हीं सियासी गतिविधियों के बीच आज शिवसेना (Shiv Sena) एक ओर बड़ा कदम उठा सकती है. बाल ठाकरे (Bal Thackeray) की 97वीं जयंती के मौके पर आज उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और प्रकाश अंबेडकर (Prakash Ambedkar) की पार्टी वंचित बहुजन आघाडी (VBA) से गठबंध कर सकती है. इस गठबंधन का औपचारिक ऐलान एक सुयंक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जाना संभव है जो दादर के अंबेडकर भवन में दोपहर 12.30 बजे होगी.


बताते चलें कि कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी ने 'पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी' के साथ अपनी पार्टी 'बालासाहेबंची शिवसेना' के गठबंधन की घोषणा की थी. 'पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी' के अध्यक्ष जोगेंद्र कवाडे को अंबेडकरवादी आंदोलन के प्रमुख कार्यकर्ताओं में से एक माना जाता हैं. वहीं अब वैचारिक मतभेदों के बावजूद उद्धव ठाकरे और प्रकाश अंबेडकर अपनी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए आगे बढ़ाने के लिए एकसाथ जुड़ रहे है. महाराष्ट्र में आगामी दिनों में स्थानीय और नागरिक निकाय चुनावों के लिए यह गठबंधन किया जा रहा है.


विधान भवन में होगा बालासाहेब ठाकरे के तैल चित्र का अनावरण
आज 23 जनवरी को बालासाहेब ठाकरे की जयंती के दिन महाराष्ट्र के विधानभवन में उनके तैल चित्र का अनावरण किया जाएगा. जिसको लेकर उद्धव ठाकरे गुट का कहना है कि यह कार्यक्रम पूरी तरह राजनीतिक. बीजेपी बीएमसी चुनाव बालासाहेब की विरासत पर लड़ना चाहती है इसलिए यह कार्यक्रम रखा गया है. चित्र का अनावरण सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस करने वाले है. वही इस कार्यक्रम में शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शामिल नहीं होगें.


आपको बता दें कि एक तरफ उद्धव ठाकरे और प्रकाश अंबेडकर गठबंधन करने का ऐलान करने वाले है. वही दूसरी तरफ इस गठबंधन का मुकाबला करने के लिए सीएम एकनाथ शिंदे ने भी कई दलित नेताओं से बैठकें की है. 


यह भी पढ़ें: Maharashtra: ‘मॉक ड्रिल’ में आतंकी बने कर्मियों के विशेष समुदाय से जुड़े नारे लगाने पर हो गया विवाद, जानें क्या है मामला