Maharashtra Bandh: '24 अगस्त का महाराष्ट्र बंद...', बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले पर क्या बोले उद्धव ठाकरे?
Uddhav Thackeray on Maharashtra Bandh: उद्धव ठाकरे ने कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) ने हाई कोर्ट के आदेश के बाद 24 अगस्त (शनिवार) का बंद वापस ले लिया है.
Maharashtra Bandh News: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राजनीतिक दलों को बंद बुलाने से रोकने संबंधी बंबई उच्च न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को असहमति जताई. साथ ही यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन एमवीए ने एक स्कूल में यौन शोषण मामले को लेकर शनिवार को महाराष्ट्र में प्रस्तावित बंद वापस ले लिया है.
महाराष्ट्र बंद लिया वापस
ठाकरे ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) ने उच्च न्यायालय के आदेश के बाद 24 अगस्त (शनिवार) का बंद वापस ले लिया है, लेकिन विपक्षी दलों के नेता और कार्यकर्ता पूरे राज्य में मुंह पर काली पट्टी बांधकर राज्य की महायुति सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे.
ठाकरे ने कहा, ‘‘हम बंद पर उच्च न्यायालय के आदेश से सहमत नहीं हैं.’’ इससे पहले दिन में, बंबई उच्च न्यायालय ने राजनीतिक दलों या व्यक्तियों को 24 अगस्त या आगे की किसी तारीख पर प्रस्तावित महाराष्ट्र बंद का आह्वान करने से रोक दिया. विपक्षी गठबंधन एमवीए ने ठाणे जिले के बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न के विरोध में 24 अगस्त को पूरे राज्य में बंद का आह्वान किया था. एमवीए में कांग्रेस, एनसीपी (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) शामिल हैं.
बता दें, इससे पहले मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने 24 अगस्त को होने वाले महाराष्ट्र बंद के संबंध में विपक्षी दलों के गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) के नेताओं व कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजे हैं. अधिकारी ने कहा कि शहर में कोई अप्रिय घटना न हो यह सुनिश्चित करने के लिए एमवीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं को ये नोटिस भेजे गए हैं. महाराष्ट्र में बदलापुर यौन उत्पीड़न केस को लेकर लोग लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: BrahMos के पूर्व इंजीनियर की जमानत याचिका खारिज, पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेजने का है आरोप