Maharashtra Bandh News: महाराष्ट्र में बंद को लेकर बंबई उच्च न्यायालय के फैसले के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के एक स्कूल में यौन शोषण की घटना को लेकर विपक्षी नेता और कार्यकर्ता ‘महायुति’ सरकार के खिलाफ शनिवार को मुंह पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे.


क्या बोले नाना पटोले?
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) के नेता और कार्यकर्ता राज्य में विभिन्न स्थानों पर काले झंडे लहरा कर और मुंह पर काली पट्टी बांधकर बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.


आज महाराष्ट्र बंद रहेगा या नहीं?
इससे पहले दिन में, उच्च न्यायालय ने राजनीतिक दलों और व्यक्तियों को 24 अगस्त या किसी भी आगामी तारीख को ‘महाराष्ट्र’ बंद पर अमल से रोक दिया. एमवीए ने ठाणे जिले के बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न के विरोध में 24 अगस्त को पूरे राज्य में बंद का आह्वान किया था.


हाई कोर्ट के फैसले पर क्या बोले?
एमवीए में कांग्रेस के अलावा, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) शामिल हैं. पटोले ने कहा, “अदालत के फैसले का सम्मान करते हुए हम सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक काले झंडे लहराकर और मुंह पर काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करेंगे.”


उन्होंने कहा कि यह निर्णय एनसीपी (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे से परामर्श के बाद लिया गया है. मुख्य न्यायाधीश डी.के. उपाध्याय और न्यायमूर्ति अमित बोरकर की खंडपीठ ने अपने फैसले में कहा कि महाराष्ट्र सरकार बंद को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी.


बता दें, बदलापुर में हुए यौन उत्पीड़न केस को लेकर लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया. कई प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.


ये भी पढ़ें: BrahMos के पूर्व इंजीनियर की जमानत याचिका खारिज, पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेजने का है आरोप