'...तो जनता खुद सड़क पर आ जाती है', महाराष्ट्र बंद वापसी के बीच बांग्लादेश का जिक्र कर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान
Uddhav Thackeray News: बदलापुर की घटना को लेकर महाविकास आघाडी ने शनिवार को महाराष्ट्र बंद बुलाया था, लेकिन अदालत के आदेश के बाद एमवीए की तरफ से उद्धव ठाकरे ने इसे वापस ले लिया.
!['...तो जनता खुद सड़क पर आ जाती है', महाराष्ट्र बंद वापसी के बीच बांग्लादेश का जिक्र कर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान Maharashtra Bandh News Uddhav Thackeray statement referring to Bangladesh BJP NDA MVA '...तो जनता खुद सड़क पर आ जाती है', महाराष्ट्र बंद वापसी के बीच बांग्लादेश का जिक्र कर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/20/49fc66b7c1c7112a59c2b1bc8bd381c91724165943011957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uddhav Thackeray News: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राजनीतिक दलों को बंद बुलाने से रोकने संबंधी बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को असहमति जताई. साथ ही यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन एमवीए ने एक स्कूल में यौन शोषण मामले को लेकर शनिवार को महाराष्ट्र में प्रस्तावित बंद वापस ले लिया है. इसके अलावा उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा कि अगर जनता की रक्षा के लिए कोई आगे नहीं आएगा तो जनता खुद सड़कों पर आ जाएगी.
उद्धव ठाकरे ने कहा, "जब भी जनता को ऐसे लगे की उनकी रक्षा करने के लिए कोई सामने नहीं आ रहा है, तो हमने अपने पड़ोसी देश में देखा कि जनता खुद सड़क पर उतर आती है. हम ये चाहते हैं कि जो स्थिति बांग्लादेश में हुई वो अपने हिंदुस्तान में नहीं होनी चाहिए इसीलिए जनता की भावना को सम्मान देना चाहिए. कोई तो उनको सुनने वाला होना चाहिए जनता को लगना चाहिए कि कोई तो उनके साथ है."
इससे पहले उद्ध ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "महा विकास आघाडी (एमवीए) ने उच्च न्यायालय के आदेश के बाद 24 अगस्त (शनिवार) का बंद वापस ले लिया है, लेकिन विपक्षी दलों के नेता और कार्यकर्ता पूरे राज्य में मुंह पर काली पट्टी बांधकर राज्य की महायुति सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे."
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, "हम बंद पर हाई कोर्ट के आदेश से सहमत नहीं हैं." इससे पहले दिन में, बंबई उच्च न्यायालय ने राजनीतिक दलों या व्यक्तियों को 24 अगस्त या आगे की किसी तारीख पर प्रस्तावित महाराष्ट्र बंद का आह्वान करने से रोक दिया.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र बंद MVA ने लिया वापस, लोगों को राहत, आखिर विपक्षी दलों ने क्यों लिया यू टर्न?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)