Maharashtra Bandh News: महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी की तरफ से बुलाए गए बंद को वापस ले लिया गया है. हालांकि कांग्रेस समेत विपक्षी दल शनिवार (24 अगस्त) को कोल्हापुर के बदलापुर में हुए दो बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न की घटना के विरोध में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करवाएंगे. वहीं अब इसको लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का भी बयान सामने आया है.


महाराष्ट्र बंद को लेकर नाना पटोले ने कहा, "हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए कल सुबह 11 बजे से 12 बजे तक कांग्रेस पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता प्रदेश के सभी जिलों में मुंह पर काली पट्टी बांधकर एवं काले झंडे लेकर महिला विरोधी महागठबंधन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. राज्य. मैं स्वयं कल सुबह 11 बजे ठाणे में इस विरोध प्रदर्शन में भाग लूंगा."


 






वहीं शिवसेना यूबीटी प्रमुख ने महाराष्ट्र बंद को वापस लेते हुए कहा है कि कल (शनिवार 24 अगस्त) महाविकास आघाडी के सभी घटक दल मुंह पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करेंगे.


इससे पहले शरद पवार ने महाराष्ट्र बंद को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद एनसीपी (एसपी) के मुखिया शरद पवार ने इस पर यू-टर्न ले लिया था. उन्होंने कहा, "बदलापुर घटना के मद्देनजर कल 24 अगस्त 2024 को राज्यव्यापी सार्वजनिक बंद का आह्वान किया गया था. दो मासूम बच्चियों के साथ किया गया अत्याचार बेहद घिनौना था. इसके खिलाफ समाज में प्रबल जनभावनाएं उभरी हैं. ये इस मामले पर सरकार का ध्यान खींचने की एक कोशिश थी. यह बंद भारत के संविधान के मौलिक अधिकारों के दायरे में था. हालांकि माननीय बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि बंद असंवैधानिक है.''


ये भी पढ़ें


महाराष्ट्र बंद MVA ने लिया वापस, लोगों को राहत, आखिर विपक्षी दलों ने क्यों लिया यू टर्न?