महाराष्ट्र बंद MVA ने लिया वापस, लोगों को राहत, आखिर विपक्षी दलों ने क्यों लिया यू टर्न?
Maharashtra Bandh News: महाविकास आघाडी ने बदलापुर की घटना को लेकर शनिवार को महाराष्ट्र बंद बुलाया था, वहीं अब कोर्ट के आदेश के बाद एमवीए ने इसे वापस ले लिया है.
Maharashtra Bandh News: महाराष्ट्र में शनिवार (24 अगस्त) को विपक्षी दलों की तरफ से बुलाए गए बंद को एमवीए ने वापस ले लिया है. दरअसल, बदलापुर में स्कूल में दो बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटना को लेकर महाविकास आघाड़ी (एमवीए) में शामिल शिवसेना यूबीटी, कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी ने शनिवार को महाराष्ट्र बंद बुलाया था. वहीं अब बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद एमवीए ने इसे वापस ले लिया है.
महाराष्ट्र बंद के फैसले को वापस लेते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, "कल हमने जो बंद बुलाया था वो विकृति के विरोध में था. हम हाइकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जा सकते थे. लेकिन अभी सही समय नही है. हम बंद वापस ले रहे हैं. कल एमवीए के सभी घटक दल मुंह पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करेंगे. फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन है या नहीं इस पर सवाल है.जितनी तत्परता से हाईकोर्ट ने बंद के खिलाफ आदेश सुनाया है उतनी ही तत्परता से अत्यचार और गुनाह के मामले में कोर्ट फैसला थे.
शरद पवार ने लिया था यू-टर्न
दरअसल, महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी के सहयोगी दलों द्वारा बंद के आह्वान को लेकर एडवोकेट और याचिकाकर्ता गुणरत्न सदावरते ने कोर्ट से अपील की थी कि यह बंद गैरकानूनी है. जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आदेश दिया है कि कोई भी राजनीतिक पार्टी बंद का आवाहन नहीं कर सकती और अगर ऐसा वह कर रही है तो राज्य सरकार उस पर कार्रवाई करें. इस फैसले के बाद शरद पवार ने बंद वापस लिया.
काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे विपक्षी दल
हालांकि कल (शनिवार 24 अगस्त) विपक्षी दल काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. वहीं नागपुर में कांग्रेस विधायक और विधानसभा में नेता विपक्ष विजय वडेट्टीवार और नागपुर कांग्रेस के नेता मुंह पर काली पट्टी बांधकर बदलापुर में बच्चियो के साथ हुए अत्याचार का विरोध करेंगे.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र बंद को लेकर CM एकनाथ शिंदे सख्त, बोले- 'हाईकोर्ट का आदेश...'