Holi 2022: होली पर बांद्रा और पालघर में हुए सड़क हादसे, दो लोगों की मौत पर पुलिस ने लिया ये एक्शन
Holi 2022: महाराष्ट्र के उपनगरीय बांद्रा और पालघर में एक-एक सड़क हादसा हुआ, दोनों हादसों में एक-एक लोगों की मौत हो गयी. अब पुलिस उस मामले में जाँच कर रही है.
![Holi 2022: होली पर बांद्रा और पालघर में हुए सड़क हादसे, दो लोगों की मौत पर पुलिस ने लिया ये एक्शन Maharashtra bandra and Palghar road accident two person death and police action Holi 2022: होली पर बांद्रा और पालघर में हुए सड़क हादसे, दो लोगों की मौत पर पुलिस ने लिया ये एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/18/0a5939e00717b985546110f628902ba9_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपनगरीय बांद्रा (Bandra) में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार निजी टैक्सी ने सड़क पर होली खेल रहे आठ वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा पालघर जिले में स्कूटर चला रहे एक व्यक्ति पर पानी भरा गुब्बारा फेंका गया, जिसके बाद हुए सड़क हादसे (Road Accident) में साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई.
बांद्रा हादसे पर क्या बोली पुलिस
बांद्रा सड़क हादसे के बारे में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टैक्सी ने सुबह की सैर पर निकले तीन अन्य लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया. निर्मल नगर थाने के एक अधिकारी के मुताबिक, टैक्सी चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के चलते यह हादसा बांद्रा (पूर्व) के राम मंदिर इलाके में हुआ. अधिकारी ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले बच्चे की पहचान गफ्फार चौधरी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने आरोपी चालक सुनील कुमार राजपूत को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.
पालघर हादसे पर क्या बोली पुलिस
पालघर सड़क हादसे के बारे में अरनाला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि घटना गुरुवार रात को विरार के अगाशी इलाके में हुई. हादसे में मृतक की पहचान रामचंद्र पटेल के रूप में की गई है. उन्होंने कहा, “ पटेल की साइकिल से अनियंत्रित हुआ एक स्कूटर टकराया जिसके चालक पर एक बच्चे ने पानी भरा गुब्बारा फेंका. बच्चा एक ट्रक पर बैठा था जो होलिका दहन के लिए लकड़ियां ले जा रहा था. पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी जांच जारी है.”
ये भी पढ़े-
Jaipur News: नीदरलैंड की महिला के साथ जयपुर में आयुर्वेदिक मालिश के बहाने रेप, पुलिस ने बताई यह बात
Happy Holi 2022: जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों ने नाचते-गाते खेली होली, गले लगाकर दी शुभकामनाएं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)