Bank of Maharashtra Generalist Officer Recruitment 2022: बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने जनरलिस्ट ऑफिसर (Generalist Officer) के 500 पदों पर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बीओएम (BOM Recruitment 2022) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – bankofmaharashtra.in ये भर्तियां प्रोजेक्ट 2022-23 के लिए स्केल वन और स्केल थ्री के लिए हैं. इन पदों पर केवल ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 22 फरवरी 2022 है.
वैकेंसी विवरण –
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के जनरलिस्ट ऑफिसर पदों पर होने वाली भर्तियों का विवरण इस प्रकार है. जनरलिस्टऑफिसर के कुल 500 पदों पर भर्ती होनी है. इसमें से 400 पद जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल टू के हैं और 100 पद जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल थ्री के हैं.
ये भी जान लें कि इन पदों पर भर्तियां काफी समय से चल रही हैं. अगर आप भी इच्छुक हों तो और विलंब न करते हुए अंतिम तारीख नजदीक आने के पहले आवेदन कर दें.
क्या है योग्यता –
इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता के विषय में विस्तार से जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की आयु स्केल टू पदों के लिए 25 से 35 वर्ष होनी चाहिए. जबकि स्केल थ्री के लिए आयु सीमा 25 से 38 वर्ष तय की गई है.
सैलरी –
इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को स्केल टू पदों के लिए महीने के 48,170-69,180 रुपए तक सैलरी मिलेगी. जबकि स्केल थ्री पदों के लिए 63840-78230 रुपए तक सैलरी दी जाएगी. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: