Baramati Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है. ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए तैयारियों में जुट गई हैं. महाराष्ट्र में इस बार का लोकसभा चुनाव बेहद कड़ा होने वाला है. इनमें महाराष्ट्र की कुछ सीटों पर चुनाव दिग्गजों के लिए बेहद प्रतिष्ठापूर्ण रहने वाला है. उनमें से एक है बारामती लोकसभा क्षेत्र है. बारामती पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है. ऐसे में अब उसी बारामती को लेकर बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के बड़े बयान से चर्चा शुरू हो गई है. 


बीजेपी नेता का बड़ा दावा
ABP माझा के मुताबिक, बीजेपी के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल ने बारामती को लेकर बड़ा बयान दिया है. बीजेपी नेता पाटिल ने कहा है कि बारामती सीट अजित पवार को दे दी गई है, इसकी घोषणा करने की जरूरत नहीं है. यह लगभग तय है कि सुनेत्रा पवार एनसीपी (अजित पवार समूह) से बारामती सीट से चुनाव लड़ेंगी. इसलिए, आगामी लोकसभा चुनाव में बारामती में मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले और अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के बीच लड़ाई होगी. इस बीच जब चंद्रकांत पाटिल से उनकी उम्मीदवारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी कहा कि मेरी उम्मीदवारी पर पार्टी फैसला लेगी.


बारामती इस समय राज्य की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है. एनसीपी पार्टी में फूट के कारण बारामती पहले से ही चर्चा में था. बारामती यानी पवार परिवार का गढ़. लेकिन पार्टी में फूट के चलते अब इसी बारामती में एक-दूसरे के खिलाफ खड़े परिवारों की तस्वीर देखने को मिलने की संभावना है. ऐसी चर्चा है कि अजित पवार की पत्नी और पवार परिवार की बहू सुनेत्रा पवार एनसीपी से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं. तो वहीं शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले एनसीपी शरद चंद्र पवार की पार्टी से लोकसभा के मैदान में उतरेंगी. इसलिए, आगामी लोकसभा चुनाव में एनसीपी के दोनों गुटों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.


ये भी पढ़ें: BJP Candidate List: लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने महाराष्ट्र में 20 उम्मीदवारों का किया ऐलान, इन 8 नए चेहरों को मौका