Baramati Road Accident Maharashtra: महाराष्ट्र के बारामाती से भीषण सड़क दुर्घटना की खबर है. बारामती के भिगवन रोड पर हुए इस हादसे में दो ट्रेनी पायलट की मौत हो गई. इस हादसे में दो अन्य घायल हुए हैं. 


इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची लोकल थाना पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया है कि कार चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से यह घातक दुर्घटना हुई. इस हादसे में दो ट्रेनी पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो 2 गंभीर रूप से घायल हुए है. 


ये है हादसे की वजह 


बारामती में दिल दहला देने वाली यह घटना भिगवान बारामती रोड पर लामजेवाड़ी के पास सुबह 2.30 से 3.00 बजे के बीच की है. सूचना के अनुसार चारों प्रशिक्षु पायलट टाटा हैरियर वाहन से बारामती से भिगवां आ रहे थे. सड़क का अनुमान न लगने के कारण कार पेड़ से टकरा गई. 


कार में सवार सभी अप्रेंटिस पायलट ट्रेनिंग कर रहे थे. इनमें से 1 बिहार, 1 दिल्ली, 1 लड़की राजस्थान और 1 लड़का महाराष्ट्र से था. 


दुर्घटना का स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायलों को तत्काल उपचार के लिए एम्बुलेंस से भिगवां के एक निजी अस्पताल लाया गया. घायलों का इलाज किया जा रहा है.


बारामती डिवीजन के पुलिस उपाधीक्षक सुदर्शन राठौड़ के मुताबिक सोमवार को तड़के करीब साढ़े तीन बजे चारों प्रशिक्षु पायलट कार से बारामती से भीगवन की ओर जा रहे थे. रास्ते में उनकी कार अचानक असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा कर पलट गई. इस हादसे में तक्षु शर्मा और आदित्य कनासे की मौके पर मौत हो गई. जबकि कृष्ण सिंह और चेष्टा बिश्नोई गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को स्थानीय लोगों ने पास के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. फिलहाल, इस मामले की छानबीन बारामती पुलिस कर रही है.


महाराष्ट्र में सपा ने छोड़ा MVA का साथ, प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- 'अखिलेश यादव पूरी तरीके से...'