Baramati Lok Sabha Seat: बारामती लोकसभा सीट हाल महाराष्ट्र की राजनीति में एक केंद्र बिंदु बन गई है. अजित पवार गुट का प्रतिनिधित्व करने वाली सुनेत्रा पवार अपने विकास रथ के साथ शहर में चक्कर लगाते हुए क्षेत्र में सक्रिय रूप से प्रचार कर रही हैं. इस बीच सांसद सुप्रिया सुले ने भी इस संसदीय क्षेत्र में अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं. सुनेत्रा पवार और सुप्रिया सुले दोनों इस वक्त बारामती दौरे पर हैं. दोनों इस निर्वाचन क्षेत्र में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा और मूल्यांकन करने के लिए बारामती का दौरा कर रही हैं.
बारामती सीट पर दिलचस्प हुई लड़ाई
सुप्रिया सुले ने हाल ही में पहली बार एनसीपी के शरद पवार गुट को 'तुतारी' चुनाव चिह्न आवंटित करने पर टिप्पणी की है. उन्होंने यह कहते हुए निराशा व्यक्त की कि किसी पार्टी के संस्थापक को उससे निष्कासित किया जाना बेहद दुखद है. उन्होंने इस फैसले के लिए कुछ अज्ञात बाहरी प्रभाव को जिम्मेदार ठहराया, जिससे संकेत मिलता है कि देश में अदृश्य ताकतें सक्रिय हो सकती हैं. इन चुनौतियों के बावजूद, उन्होंने चुनाव लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया और निडर होकर आगे बढ़ने के अपने दृढ़ संकल्प पर जोर दिया.
मनोहर जोशी के निधन पर जताया दुख
हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी के निधन को लेकर सुप्रिया सुले ने दुख व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने जोशी और पवार परिवार के बीच पांच दशकों से चले आ रहे संबंधों के बारे में जानकारी दी और स्वीकार किया कि हालांकि राजनीतिक मतभेद थे, लेकिन उनके व्यक्तिगत रिश्ते अच्छे रहे. अलग-अलग विचारधाराओं के बावजूद, परिवारों के बीच आपसी सम्मान कायम था. यहां बता दें, महाराष्ट्र की बारामती सीट इस वक्त हॉट सीट बन गई है जिसपर पवार Vs पवार की लड़ाई देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें: शरद पवार को मिला नया चुनाव चिह्न 'तुतारी', पार्टी ने कहा- 'ये हमारे लिए गर्व की बात'