BMC Elections: महाराष्ट्र में अगले कुछ महीनों में निकाय चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले आपको यह जरूर जानना चाहिए कि आपके पार्षदों ने आपके इलाके में कितने विकास कार्य कराए और उन्होंने कहां-कहां पैसा खर्च किया. इसके बाद आपको फैसला करना चाहिए कि क्या वे आपके वोट के लायक हैं या नहीं. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की वेबसाइट पर प्रकाशित हुई एक खबर के मुताबिक, 'नागरिकायन रिसर्च सेंटर' जो न केवल नागरिकों को अपने-अपने पार्षदों पर अपनी राय रखने की सहूलियत देता है, बल्कि उनकी रिपोर्ट को वेबसाइट पर प्रकाशित भी करता है, ने एक वीडियो बनाया है जिसमें बताया गया है कि कैसे नागरिक अपने-अपने पार्षदों के काम का आकलन कर सकते हैं और यह पता लगा सकते हैं कि उन्होंने पैसे को किन कार्यों में खर्च किया.


बीते 6 सालों में सेंटर ने जारी की 44 नगरसेवकों की रिपोर्ट


यह वीडियो अंग्रेजी और मराठी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है. इस रिसर्च सेंटर ने अपनी वेबसाइट पर कुछ पार्षदों के रिपोर्ट कार्ड भी प्रकाशित किये हैं. पिछले 6 सालों में यह सेंटर 44 नगरसेवकों के 56 रिपोर्ट कार्ड जारी कर चुका है. नागरिकायन रिसर्च सेंटर के कॉर्डिनेटर आनंद भंडारे ने कहा कि पार्षदों ने पैसे को कहां खर्च किया इसकी पूरी जानकारी बीएमसी की वेबसाइट पर दी गई है, इसलिए लोग यहां पूरा डेटा देखकर अपने पार्षदों के काम का मूल्यांकन कर सकते हैं.


ऐसे चेक करें अपने नगरसेवकों का रिपोर्ट कार्ड


लोगों के मार्गदर्शन के लिए सेंटर ने एक वीडियो जारी किया है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप यह वीडियो देख सकते हैं. https://youtu.be/XvPhmNjBljw. भंडारे ने कहा कि निकाय चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में हम चाहते हैं कि लोग जागरूक बनें और पार्षदों के काम को देखकर ही उन्हें अपना कीमती वोट दें.


यह भी पढ़ें:


Eknath Shinde Ratan Tata Meet: सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्योगपति रतन टाटा से उनके आवास पर की मुलाकात, जानें- क्या कहा?


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, एक दिन में 2135 नए केस दर्ज, 12 लोगों की मौत