Bharat Jodo Yatra In Maharashtra: अखिल भारतीय सेवादल कांग्रेस नागपुर के अध्यक्ष कृष्णकुमार पांडे का देगलुर की भारत जोड़ो पदयात्रा के दौरान हृदयगति थम जाने से निधन हो गया. राहुल गांधी ने उनके निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया ''कांग्रेस सेवा दल के महासचिव, कृष्णकांत पांडे जी का निधन पूरे कांग्रेस परिवार के लिए बहुत दुःखद है. उनके प्रियजनों को मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. आज, यात्रा के दौरान अंतिम समय में उन्होंने हाथों में तिरंगा थामा था. देश के लिए उनका समर्पण हमें सदा प्रेरणा देता रहेगा.''



कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने भी जताया शोक


वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पांडेय तिरंगा थामे हुए थे. पांडेय यात्रा में पार्टी के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के साथ चल रहे थे. जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 'कुछ मिनटों के बाद, जैसा कि चलन है, उन्होंने झंडा एक सहयोगी को सौंप दिया और पीछे चले गए.  इसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़े और उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. '



जयराम रमेश ने कहा, 'वह एक पक्के कांग्रेसी थे और नागपुर में आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेकव संघ) से मुकाबला करते थे.  यह सभी यात्रियों के लिए सबसे दुखद घड़ी है. '


उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'यात्रियों, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी और राहुल गांधी ने आज दोपहर नांदेड़ जिले के अटकली गांव में यात्रा पड़ाव स्थल पर कृष्ण कुमार पांडेय को अंतिम विदाई दी.'


महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने भी पांडेय की मृत्यु पर शोक जताया और कहा कि पार्टी ने एक निष्ठावान योद्धा खो दिया है. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सोमवार रात महाराष्ट्र पहुंची और मंगलवार को अपने 62वें दिन में प्रवेश कर गई. सोमवार की रात तेलंगाना से यात्रा के महाराष्ट्र में प्रवेश करने के कुछ घंटों बाद राहुल गांधी गुरु नानक जयंती पर गुरुद्वारा यादगरी बाबा जोरावर सिंह जी फतेह सिंह जी गए. पार्टी ने ट्वीट किया कि गुरुद्वारे में राहुल गांधी ने सद्भाव और समानता के लिए प्रार्थना की. 


मंगलवार को महाराष्ट्र कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी यात्रा में शामिल हुए.  इन नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे और अशोक चव्हाण, पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख नाना पटोले के अलावा बालासाहेब थोराट, माणिकराव ठाकरे और नसीम खान भी शामिल थे. 


इसे भी पढ़ें:


Mumabi News: गिरफ्तार हो सकती हैं सांसद नवनीत राणा, मुंबई की अदालत ने जारी किया गैर जमानती वारंट