Bhiwandi Fire: महाराष्ट्र के भिवंडी लॉजिस्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
Bhiwandi Fire News: महाराष्ट्र के भिवंडी स्थित वी लॉजिस्टिक गोदाम में बड़ी मात्रा में हाइड्रोलिक ऑयल, कपड़ा, प्लास्टिक का सामान और केमिकल रखा हुआ था. आग की घटना में सारा सामान जलकर खाक हो गया.
Maharashtra Bhiwandi Fire News: महाराष्ट्र के भिवंडी तालुका के वालशिंद गांव में वी लॉजिस्टिक गोदाम में भीषण आग (Bhiwandi Fire) लगने की सूचना है. आग की सूचना मिलने के तत्काल बाद भिवंडी, कल्याण और ठाणे फायर स्टेशन से छह दमकल गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए रवाना किया गया. दमकलकर्मी आग आग बुझाने के कम में जुटे हैं. अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
महाराष्ट्र में भीषण आग की यह घटना मुंबई-नासिक हाईवे के पास की है. आग की इस घटना में पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया.
Bhiwandi, Maharashtra: A massive fire breaks out at the V Logistic warehouse in Walshind village near the Mumbai-Nashik Highway. The fire completely destroyed the warehouse, which housed a large quantity of hydraulic oil, cloth, plastic goods, and chemicals. Six fire brigades… pic.twitter.com/B86ApynM1R
— IANS (@ians_india) October 5, 2024
गोदाम में रखा था ये सामान
भिवंडी स्थित वी लॉजिस्टिक गोदाम में बड़ी मात्रा में हाइड्रोलिक ऑयल, कपड़ा, प्लास्टिक का सामान और केमिकल रखा हुआ था. आग लगने के कारण गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक होने की सूचना है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इससे कितने रुपये के सामान का नुकसान हुआ है.