Maharashtra: 'इस घटना की जांच...', महाराष्ट्र में हीट स्ट्रोक से 11 लोगों की मौत पर उद्धव ठाकरे का शिंदे गुट पर हमला
Maharashtra Bhushan Award: महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में लू लगने से 11 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और एनसीपी नेता अजित पवार अस्पताल पहुंचे.
Uddhav Thackeray Statement on Maharashtra Bhushan Award Ceremony: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार तड़के कहा कि नवी मुंबई के खारगर में आयोजित महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह की उचित योजना नहीं बनाई गई थी, कार्यक्रम के दौरान हीटस्ट्रोक से 11 लोगों की मौत हो गई थी. कार्यक्रम में हीटस्ट्रोक से पीड़ित मरीजों से MVA के कई नेताओं ने अस्पताल में मुलाकात की.
उद्धव ठाकरे का निशाना
ANI के अनुसार, उनसे मिलने के बाद उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बात की और कहा, 'हम उन लोगों से मिले हैं जिनका इलाज चल रहा है. मैंने चार से पांच मरीजों से बातचीत की. उनमें से दो की हालत गंभीर थी. ठीक से योजना नहीं बनाई गई थी. इस घटना की जांच कौन करेगा?" महाराष्ट्र में हीटस्ट्रोक से हुई 11 लोगों की मौत के बाद एनसीपी नेता अजित पवार ने भी उद्धव गुट पर हमला बोला है. अजित पवार और उद्धव ठाकरे ने लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर सत्ताधारियों की कड़ी आलोचना की है.
Navi Mumbai, Maharashtra | We have met the people who're undergoing treatment, interacted with 4-5, two among them are in critical condition. The event was not planned properly. Who will investigate this incident?: Uddhav Thackeray pic.twitter.com/INTGU2v45s
— ANI (@ANI) April 16, 2023
MVA के नेताओं ने अस्पताल का किया दौरा
महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह खरगर में लू लगने से 11 मरीजों की मौत के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए उद्धव ठाकरे, उनके बेटे आदित्य ठाकरे और राकांपा नेता अजित पवार एमजीएम कमोठे अस्पताल पहुंचे. इससे पहले घटना के बाद, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतक के लिए पांच लाख रुपये की घोषणा की और आगे उल्लेख किया कि राज्य सरकार द्वारा इलाज के लिए आने वाले श्री सदस्यों के लिए पूरे चिकित्सा व्यय का वहन किया जाएगा.