Maharashtra News: ठाणे (Thane) के पुलिस आयुक्त जय जीत सिंह के फर्जी हस्ताक्षर करने और सुरक्षा एजेंसी संचालित करने के लिए फर्जी परमिट बनाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. निरीक्षक एस एस निंबालकर ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने रविवार को आजादनगर इलाके में आरोपी शिवम लालसाहेब पांडेय के सुरक्षा एजेंसी परिसर में छापेमारी की. उन्होंने छापेमारी करने वाली टीम को परमिट और लाइसेंस दिखाया. फर्जी प्रमाण पत्र में दिनांक 27.02.2022 दिनांक 26.02 2027 तक वैध था. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने फर्जी प्रमाण पत्र बनाया है.


आरोपी ने फ्रॉड को ऐसे दिया अंजाम


आरोपी ने पुलिस को आगे बताया कि उसने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से एक सर्टिफिकेट/परमिट की कॉपी ली थी और उस पर अपना और अपनी एजेंसी का नाम डालकर छेड़छाड़ की थी. अधिकारी ने कहा कि उसने ठाणे के पुलिस आयुक्त के हस्ताक्षर और उस पर अन्य विवरण भी जाली हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी ने बाद में प्रमाण पत्र/परमिट की मनगढ़ंत प्रति एक मित्र को भेज दी, जिसने इसे उसके लिए प्रिंट करवा लिया. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने धोखाधड़ी में प्रयुक्त एक लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य उपकरण जब्त किए हैं. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.


Maharashtra News: गणेश उत्सव से पहले कोंकण क्षेत्र की सभी सड़कों की होगी मरम्मत, मंत्री ने दिए निर्देश


पुलिस ने चैन-स्नैचरों को किया गिरफ्तार


मुंबई पुलिस की एक टीम ने दो अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एक अलग तरह का जाल बिछाया. दरअसल सोमवार को बाइक सवार चेन-स्नैचरों को ट्रैक करने से पहले तीन दिनों तक फूड डिलीवरी एजेंट के रूप में संदिग्ध इलाकों में गश्त की. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शहर और आसपास के इलाकों में 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और चेन स्नैचर्स को गिरफ्तार किया, जिन्होंने मॉर्निंग वॉकर्स को निशाना बनाया.


Maharashtra News: मराठी भाषा में पढ़ाई की वजह से रिजेक्ट हुए थे 252 अभ्यर्थी, अब सीएम शिंदे ने दिलाया ये भरोसा