Sanjay Nirupam Latest News: महाराष्ट्र कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद नेता संजय निरूमप को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक शिवसेना की तरफ से निरूमप की उत्तर पश्चिम मुंबई लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं. संजय निरुमप ने गुरुवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.
दूसरी तरफ अमराठी चेहरा होने के नाते शिवसेना शिंदे गुट इस मसले पर अंतिम फैसला नहीं ले पा रही है. संजय निरूमप को पार्टी में लेने को लेकर भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना में भी एकमत नहीं है.
उद्धव के खिलाफ दिया था बयान
दशकों से महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता रहे संजय निरुपम को तीन अप्रैल 2024 को पार्टी ने निकाल दिया था. कांग्रेस ने छह साल के लिए उन्हें पार्टी से निष्कासित किया है. पिछले कुछ समय से वह पार्टी विरोधी बयान दे रहे थे. कांग्रेस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला इसी आधार पर लिया था. हाल ही में उद्धव ठाकरे की पार्टी के साथ सीट शेयरिंग को लेकर संजय निरुपम ने बड़ी टिप्पणी कर दी थी. उनके बयान पार्टी शीर्ष नेतृत्व को रास नहीं आया था.
इस घटना से बाद से नाराज हैं निरुपम
दरअसल, संजय निरुपम उस समय से नाराज चल रहे हैं, जब से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने मुंबई की छह लोकसभा सीट में से मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट सहित चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी. शिवसेना यूबीटी से वह इसलिए नाराज है कि वो उत्तर-पश्चिम सीट से खुद चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसको लेकरनिरुपम ने कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व पर भी निशाना साधा था.
संजय निरुपम ने शिवसेना यूबीटी के रुख पर कहा था कि कांग्रेस नेतृत्व को दबाव के आगे झुकना नहीं चाहिए था. मुंबई में एकतरफा उम्मीदवार उतारने के शिवसेना (यूबीटी) के फैसले को स्वीकार करना कांग्रेस को बर्बाद करने की अनुमति देने के समान है. वहीं, सीट बंटवारे को लेकर एमवीए के सहयोगियों के बीच कथित गतिरोध के बारे में पटोले ने कहा था कि इस मसले को सुलझाने के लिए एक बैठक आयोजित की जाएगी.
Maharashtra Lok Sabha Elections: अशोक चव्हाण पर डिप्टी CM फडणवीस का बड़ा बयान- 'उनके BJP में आने से...'