Mumbai Chinese Manjha Death: देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के भिवंडी (Bhiwandi) में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना में भिवंडी में स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे फ़्लाइओवर (Late Balasaheb Thackeray Flyover) पर एक बाइक सवार के गले में पतंग का चाइनीज मांझा (Chinese Manjha) फंस गया, चाइनीज मांझे की धार तेज होने के कारण गला कट गया. हादसे के बाद बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. 


इस हादसे में बाइक सवार मृतक की पहचान संजय हजारे उम्र 47 वर्ष के रुप में हुई है. वह मुंबई के उल्हासनगर के निवासी हैं. मृतक संजय अपने परिवार के साथ उल्हासनगर के तीन नंबर इलाके में रहते थे और भिवंडी में नौकरी करते थे. वह बीते दिन मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पर भी भिवंडी से काम खत्म कर घर लौट रहे थे. 


गला कटने से बाइक से नियंत्रण खो दिया था मृतक ने
इस दौरान जैसे ही वह अपने बाइक से स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे फ़्लाइओवर पर पहुंचे, इसी बीच अचानक उड़ते पतंग का चाइनीज मांझा उनके गले में फंसने के कारण गला कट गया. गला कटने से मृतक संजय हजारे ने बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया और बाइक सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. 


भिवंडी पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरु की
हादसे की सूचना मिलते ही भिवंडी पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. भिवंडी पुलिस ने इस हादसे में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.


इस तरह के हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने नायलॉन मांझे पर लगाया था प्रतिबंध
मुंबई पुलिस ने इस तरह के हादसों से बचने के लिए मकर संक्रांति पर नायलॉन मांझे (चाईनीज मांझे) के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था. यह प्रतिबंध 12 से 10 जनवरी के बीच लागू था. पुलिस के द्वार जारी बयान के मुताबिक, सिर्फ पतंग उड़ाने के लिए ही नायलॉन या चाइनीज मांझे पर रोक नहीं होगी, बल्कि इसको रखना और बेचना भी गैर कानूनी के करारा दिया था. आदेश न मानने वालों पर कठोर कार्रवाई करने को कहा था. इस हादसे के बाद नायलॉन या चाइनीज मांझे के प्रतिबंध पर सवाल खड़ा हो गया है.


यह भी पढ़ें:


Gadchiroli Naxal Attack: गढ़चिरौली में घात लगाकर पुलिस टीम पर हमला, जवाबी फायरिंग में भाग में खड़े हुए नक्सली