Andheri East Bypoll: बीजेपी ने अंधेरी ईस्ट सीट पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का किया एलान, जानिए- किसे मिला टिकट
बीजेपी (BJP) ने तीन नवंबर को अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का एलान कर दिया है. बीजेपी ने इस सीट पर मुरजी पटेल को प्रत्याशी बनाया है.
Andheri East Bypoll: बीजेपी (BJP) ने तीन नवंबर को अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का एलान कर दिया है. बीजेपी ने इस सीट पर मुरजी पटेल को प्रत्याशी बनाया है. वह बीजेपी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले शिवसेना के गुट के संयुक्त प्रत्याशी होंगे. पटेल ने नामांकन भरने के अंतिम दिन शुक्रवार को नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं. उन्होंने यहां कहा, ‘‘मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं और जो पार्टी कहती है वह करता हूं.’’
उद्धव ठाकरे गुट से ऋतुजा लटके नामांकन पत्र करेंगी दाखिल
मुरजी पटेल के साथ बीजेपी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार, विधायक नितेश राणे तथा मंत्री एवं शिवसेना के शिंदे धड़े के प्रवक्ता दीपक केसरकर भी मौजूद रहे. केसरकर ने गुरुवार को कहा था कि बीजेपी और मुख्यमंत्री शिंदे की अगुवाई वाली ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ विधानसभा उपचुनाव के लिए संयुक्त प्रत्याशी खड़ा करेगी. शिवसेना के उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट से ऋतुजा लटके नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. उनके पति तथा निवर्तमान विधायक रमेश लटके के निधन से इस सीट पर उपचुनाव कराना पड़ रहा है.
3 नवंबर को है वोटिंग
मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव में शिवसेना (Shiv Sena) में फूट के बाद पहली बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट (Eknath Shinde) और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट चुनावी मैदान में आमने सामने होंगे. यह सीट शिवेसना के खाते में थी लेकिन उपचुनाव में शिवसेना के ही दो गुट इस सीट पर आमने-सामने हैं. अब इस चुनाव में देखना ये है कि कौन सा गुट जनता के विश्वास पर खरा उतरेगा. यह चुनाव इन दोनों गुटों के लिए काफी अहम भी माना जा रहा है. 3 नवंबर को इस सीट पर वोटिंग होगी और 6 नवंबर को नतीजे आएंगे.
देश के छह राज्यों में 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. विधानसभा उपचुनाव को लेकर शुक्रवार (14 अक्टूबर) नामांकन (Nomination) का आखिरी दिन है. 3 नवंबर को देश में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. महाराष्ट्र की एक सीट, बिहार की दो विधानसभा सीट और यूपी की एक सीट पर चुनाव होने हैं. इसके साथ ही हरियाणा की एक सीट, तेलंगाना में एक सीट और ओडिशा की एक सीट पर विधानसभा उपचुनाव होंगे.
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में क्यों शामिल हैं योगेंद्र यादव, खुद बताई वजह