Naratan Rane BJP Ratnagiri Sindhudurg Candidate: बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को रत्नागिरी सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. रत्नागिरी सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट को लेकर चल रही खींचतान अब खत्म हो चुकी है.


एकनाथ शिंदे की शिवसेना की तरफ से उदय सामंत के भाई किरण सामंत चुनाव लड़ना चाहते थे. अब उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है. तकरार खत्म होने के बाद बीजेपी ने उम्मीवार की घोषणा की है. नारायण राणे का मुकाबला शिवसेना उद्धव गुट के विनायक रावत से होगा. रावत ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया था.


रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम
महाराष्ट्र में रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से 2019 में शिवसेना से विनायक राउत ने चुनाव लड़ा था. उस वक्त शिवसेना एक थी. इस सीट से विनायक राउत ने ही जीत दर्ज की थी. उन्होंने 458,022 वोटों से जीत हासिल की थी. महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष (MSWP) के नीलेश नारायण राणे 2019 में 279,700 वोट मिले थे. कांग्रेस के नवीनचंद्र भालचंद्र बांदिवडेकर को 63,299 वोट मिले थे.


रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र चुनाव 2024 के लिए मतदान 7 मई (चरण 3) के लिए निर्धारित है. यहां से वोटो की गिनती 4 जून को होगी. महाराष्ट्र में रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र राज्य के 48 लोकसभा क्षेत्रों में से एक है. इसकी स्थापना 12 जुलाई 2002 को हुई थी और इसमें छह विधान सभा क्षेत्र शामिल हैं. जिनमें चिपलुन, रत्नागिरी, राजापुर, कुडाल, सावंतवाड़ी और कांकावली का नाम है.


यहां बता दें, नारायण राणे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. राणे बीस साल की उम्र में ही शिवसेना में शामिल हो गए थे और अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत मुंबई के चेंबूर में एक स्थानीय शाखा प्रमुख के रूप में की थी. बाद में वह कोपरगांव के पार्षद बने. 1999 में, राणे ने शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के तहत महाराष्ट्र के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा सीट को लेकर MVA ने बुलाई बैठक, वर्षा गायकवाड़ को मनाएगी कांग्रेस?