(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra BJP Candidate List: बीजेपी ने महाराष्ट्र में जारी की तीसरी लिस्ट, नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भी उतारा उम्मीदवार
Maharashtra BJP Candidate List: महाराष्ट्र के लिए अब तक बीजेपी 146 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. बीजेपी ने पहली सूची में 99 , दूसरी में 22 और तीसरी सूची में 25 नाम घोषित किए हैं.
Maharashtra BJP Candidate List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में 25 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इसके साथ ही बीजेपी ने नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
अब तक बीजेपी 146 उम्मीदवार महाराष्ट्र के लिए घोषित कर चुकी है. बीजेपी ने पहली सूची में 99, दूसरी में 22 और तीसरी सूची में 25 नाम घोषित किए हैं. वहीं महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने डॉ संतुक मातोतराव हम्बर्डे को उम्मीदवार बनाया है. तीसरी लिस्ट में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए दो नेताओं और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पीएम को टिकट दिए गए हैं.
BJP releases the third list of candidates for upcoming #MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/POctinifAq
— ANI (@ANI) October 28, 2024
पूर्व सीएम अशोक चव्हाण के करीबी को टिकट
बीजेपी की सूची के मुताबिक जितेश अंतापुरकर को डेगलुर से टिकट दिया गया है. उन्होंने 2021 में कांग्रेस के टिकट पर उपचुनाव जीता था और उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का करीबी माना जाता है. चव्हाण हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी ने उन्हें अपने टिकट पर राज्यसभा का सदस्य जितवाया था.
किसे कहां से दिया टिकट?
अपनी तीसरी लिस्ट में बीजेपी ने मुर्तिजापुर से हरीश पिंपले, कारंजा से सई प्रकाश, तेओसा से राजेश वानखेड़े, मोर्शी से उमेश यावलकर, आर्वी से सुमित किशोर, कटोल से चरणसिंह ठाकुर, सावनेर से आशीष रंजीत देशमुख, नागपुर सेंट्रल से प्रवीण प्रभाकरराव, नागपुर वेस्ट से सुधाकर कोहले, नागपुर नॉर्थ से मिलिंद माने को टिकट दिया है.
इस तरह इस लिस्ट में सकोली से अविनाश आनंदराव को, चंद्रपुर से किशोर गजाननराव को, आर्णी से राजू तोडसाम, उमरखेड़ से किशन मारुति को, देगलुर से जिदेश रावसाहेब, दहानू से विनोद सुरेश, वसई से स्नेहा दुबे, बोरीवली से संजय उपाध्याय, वर्सोवा से भारती हेमंत को, घाटकोपर ईस्ट से पराग किशोरचंद्र, आष्टी से सुरेश रामचंद्र को, लातुर शहर से अर्चना सैलेश पाटिल को, मालशिरस से राम सतपुते को, कराड उत्तर से मनोज भीमराव और पलुस-कड़ेगांव से संग्राम देशमुख को चुनावी मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र चुनाव के लिए CM एकनाथ शिंदे ने भरा नामांकन, क्या पूरा कर पाएंगे विधायकों को दिया वादा?