BJP Candidate List: बीजेपी ने महाराष्ट्र में 20 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने इस लिस्ट ने नागपुर से नितिन गडकरी और मुंबई नार्थ से पियूष गोयल को उम्मीदवार बनाया है. इस लिस्ट में एक नाम धुले लोकसभा सीट का भी है जहां से बीजेपी ने मौजूदा सांसद पर भरोसा जताया है. धुले से बीजेपी ने मौजूदा सांसद डॉ. सुभाष भामरे को तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है.


धुले से बीजेपी ने किसपर जताया भरोसा 
भामरे की उम्मीदवारी के बाद धुले शहर में हर्षोल्लास के साथ उनका स्वागत किया गया. डॉ. भामरे ने कहा, पिछले दस वर्षों में हमने हमेशा इस विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को हल करने का प्रयास किया है, हमने यहां 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है और आने वाले वर्षों में हम बाकी 10 प्रतिशत काम भी जरूर पूरा करेंगे. हम नरपार योजना को भी पूरा करेंगे, जो उत्तर महाराष्ट्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मतदाताओं को यह अहसास हो गया है कि देश को मजबूत अर्थव्यवस्था बनाने के लिए मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है.


कौन हैं सुभाष भामरे?
डॉ. सुभाष भामरे का जन्म 11 सितंबर 1953 को हुआ था. वो एक कैंसर विशेषज्ञ हैं. उन्होंने 1995 में राजनीति में प्रवेश किया. कांग्रेस, शिवसेना और अब बीजेपी यही उनका राजनीतिक सफर रहा है. वर्ष 2004 में, सुभाष भामरे ने धुले शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा. इसके बाद 2014 में लोकसभा चुनाव में बीजेपी से डाॅ. सुभाष भामरे के जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें रक्षा राज्य मंत्री का पद सौंपा. 2019 के चुनाव में उन्होंने एक बार फिर अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की और दूसरी बार फिर जीत हासिल की. डॉ. सुभाष भामरे उच्च शिक्षित हैं, इसलिए कहा जा रहा है कि उन्हें तीसरी बार उम्मीदवार घोषित किया गया है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: बारामती सीट पर सुप्रिया सुले VS सुनेत्रा पवार तय! बीजेपी के इस नेता का बड़ा दावा