महाराष्ट्र की सतारा सीट पर बीजेपी ने की उम्मीदवार की घोषणा, किसे दिया टिकट?
BJP Candidates List: महाराष्ट्र में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने सातारा सीट से उम्मीदवार के नाम का एलान किया है.
BJP Satara Candidate List: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की 12वीं सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने इस लिस्ट में सातारा से उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी ने महाराष्ट्र की सातारा लोकसभा सीट से क्षत्रपति उदयनराजे भोसले को टिकट दिया है. सातारा सीट से शरद पवार ने शशिकांत शिंदे को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है.
महाराष्ट्र में सातारा लोकसभा क्षेत्र राज्य के 48 संसदीय क्षेत्रों में से एक है. सातारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र चुनाव 2024 के लिए मतदान 7 मई (चरण 3) को निर्धारित है. इस सीट से नतीजे सभी सीटों के साथ 4 जून को आएंगे.
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के लिए 12वीं सूची में निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की। pic.twitter.com/VdGHChERQa
— BJP (@BJP4India) April 16, 2024
2019 के लोकसभा चुनाव में सतारा से एनसीपी उम्मीदवार श्रीमंत उदयनराजे प्रतापसिंह महाराज भोंसले 579026 वोट पाकर जीते थे. एनसीपी ने शिवसेना उम्मीदवार नरेंद्र अन्नासाहेब पाटिल को हराया था, जिन्हें 452498 वोट मिले थे. एनसीपी को 52 फीसदी वोट मिले थे.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार सतारा से हैं. सतारा लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा सीटें हैं - वाई, कोरेगांव, कराड उत्तर, सतारा, कराड दक्षिण और पाटन. 2014 में देशभर में मोदी लहर के बावजूद एनसीपी के उदयनराजे सतारा सीट से जीत हासिल करने में कामयाब रहे और सांसद बने. उन्हें 522,531 वोट मिले थे, जबकि दूसरे स्थान पर रहे निर्दलीय उम्मीदवार पुरूषोत्तम जाधव को 155,937 वोट ही मिले थे.
यूपी के बाद महाराष्ट्र सभी राजनीतिक दलों के लिए बहुत महत्व रखता है क्योंकि यह लोकसभा सीटों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या वाला राज्य है. राज्य में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के रण में बीजेपी, कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी, अजित पवार की एनसीपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) वंचित बहुजन अघाड़ी और ओवैसी की पार्टी AIMIM है.